Gold Silver Rate Today: दिवाली से पहले सोने-चांदी में ग्राहकों को मिल सकती है बंपर छूट, जानें कितने रेट में मिलेगी चमक
त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों (Gold Silver Rate Today) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5915 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के अधिकतम रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19903 रुपये सस्ती है।
नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों (Gold Silver Rate Today) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5915 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के अधिकतम रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19903 रुपये सस्ती है।
धनतेरस-दिवाली से पहले सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को रहा है। सोमवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना जहां कम भाव पर खुला तो चांदी आज महंगी होकर खुली। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 91 रुपये सस्ता होकर 50339 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 490 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 56105 रुपये पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ेंं- Flipkart Big Diwali Sale: दिवाली लेकर आ रहा अपने कस्टमर्स के लिए बंपर ऑफर, यहां से पाएं शानदार डिस्काउंट
GST समेत सोने का आज का भाव
GST समेत 24 कैरेट सोने का भाव 51849 रुपये है।
23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 51641 रुपये पर पहुंच गई है। आज यह 50137 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली।
22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46111 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने की कीमत 47494 रुपये है।
18 कैरेट गोल्ड का रेट 37754 रुपये पर है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 38886 रुपये हो गई है।
14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29448 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसमें जीएसटी जोड़ लें तो इस सोने का भाव 30331रुपये पर पहुंच