Groom Ran Away: दूल्हा शादी के दिन घर से फरार, नहीं आयी बारात, सूने रह गये दुल्हन के मेहंदी रचे हाथ
दुल्हन की मां गौरीघटा के मुताबिक उसकी बेटी काजल की शादी गांव के रहने वाले नईम के साथ तय हुई थी। 23 जनवरी को बारात घर आना था लेकिन दूल्हे पक्ष के लोग बारात लेकर घर नहीं आए ,जब वह अपने बेटे इब्राहिम के साथ दूल्हे के घर पहुंची तो पता चला की दूल्हा नईम घर छोड़कर भाग गया है ।
प्रतापगढ़। यूपी के फ़तेहपुर जिले में दूल्हा शादी के दिन घर से फरार (Groom Ran Away) हो गया। दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर दूल्हे का इंतजार कर रही थी,लेकिन जब बारात घर नहीं पहुंची। इस मामले में दूल्हे व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज मांगने व अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के जजराहा गांव के रहने वाले इंतजार की लड़की काजल की शादी गांव के ही रहने वाले सतमान के बेटे नईम के साथ तय हुई थी और 23 जनवरी को सुबह बारात आनी थी लेकिन शाम तक बारात जब घर नहीं पहुंची जिसके बाद दुल्हन की मां गोरीघटा और भाई इब्राहिम दूल्हे के घर जा पहुंचे। जहां उन्हें जानकारी हुई की दूल्हा घर छोड़कर भाग गया है। इसके बाद पीड़िता की मां ने इस बात की शिकायत थाने जा करके की।
पुलिस ने इस मामले में दूल्हा नईम,पिता सतमान,मां जरीना ,भाई इब्राहिम सहित 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी 147,504,506,34,दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3,4 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।
दुल्हन की मां गौरीघटा के मुताबिक उसकी बेटी काजल की शादी गांव के रहने वाले नईम के साथ तय हुई थी। 23 जनवरी को बारात घर आना था लेकिन दूल्हे पक्ष के लोग बारात लेकर घर नहीं आए ,जब वह अपने बेटे इब्राहिम के साथ दूल्हे के घर पहुंची तो पता चला की दूल्हा नईम घर छोड़कर भाग गया है ।
दुल्हन के परिजनों का आरोप है की लड़के वाले दहेज में 2 लाख रुपए नगद,अपाचे बाइक,चैन ,अंगूठी सहित अन्य सामान की मांग कर थे। लेकिन उन्होने यह सामान देने से मना कर दिया तो उसकने शादी करने से इंकार कर दिया।