देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक फोटो अपने फेसबुक पेज पर साझा कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी की तारीफ की। उन्होने कहा कि वाह.. क्या अंदाज है । फिर उन्होने कांग्रेसियों को धामी से सीख लेने का संदेश देत हुए कहा कि 2024 और 2027 के लिए कुछ तो कसरत करो।
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर जनपद रुद्रप्रयाग गये थे। वहां वे तिलवाडा में ठहरे थे। जनपद भ्रमण के दौरान वे सुबह साढे सात बजे विश्राम गृह से निकले। वे खुद अपने हाथों में छाते लिये रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर एक ढाबे पर पहुंचे। वहां उन्होंने बहुत ही सरल भाव से चाय विक्रेता दिनेश पुरी से बात की।
यह भी पढेंः ज्ञानवापी प्रकरणः मुस्लिम पक्ष ने दाखिल किया प्रति उत्तर, कार्बन कार्बन डेंटिंग पर फैसला 14 अक्टूबर को
मुख्यमंत्री ने आम आदमी की भांति वहां मौजूद लोगों के साथ बैठकर चाय पी। उन्होने चाय दुकानदार व अन्य लोगों से उनके परिवारों की कुशलक्षेम पूछा। धामी से सबसे उनकी रोजगार व आय की भी जानकारी ली। ऐसा करके पुष्कर सिंह धामी ने पूरे जनपद के लोगों को मन मोह लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लिया गया एक फोटो बहुत पसंद किया जा रहा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी शेयर किया और धामी की जनता के बीच जाने की प्रशंसा की। उन्होने कांग्रेसियों को संदेश देने की कोशिश की, कि उन्हें भी जनता के बीच जाना चाहिए ताकि पार्टी का जनाधार बढे।