ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- लता दीदी ने सुरों से देश-दुनिया को जोड़ा

अयोध्या। बुधवार को यहां लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रुप से किया। स्वर साम्रज्ञी लता मंगेशकर की जयंती पर यह चौकअयोध्यावासियों के लिए शानदार तोहफा है। आज से रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा लता मंगेशकर चौक से जाना जाएगा।

उदघाटन समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। उन्होने बदली हुई अयोध्या देश की नई पहचान करार दिया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। इससे 500 सालों का इंतजार खत्म हो रहा है। योगी ने कहा कि लता मंगेशकर के गाये भजनों में प्रभु राम के प्रति भक्ति भाव दिखता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वर्चुअल भाषण में लता दीदी को मां सरस्वती की साधिका बताया। उन्होने कहा कि लता चौक कला जगत से जुड़े लोगों का प्ररेणा देने का काम करेगा। लता दीदी ने अपने सुरों से भारतीय संस्कृति को देश और दुनिया भर तक फैलाया।

यह भी पढेंः PFI पर बड़ी कार्रवाईः टेरर फंडिंग के खिलाफ ठोस सबूत, पीएफआई पांच साल के लिए बैन

मोदी ने कहा कि लता दीदी अयोध्या में राम मंदिर बनने से बहुत खुश थीं। उन्होने कहा कि लता मंगेशकर ने हमारे देश की संस्कृति को अपने स्वरों में हमेशा समृद्ध किया। मोदी ने अयोध्या के नागरिको से रामनगरी को साफ-सुथरी व स्वच्छ बनाये रखने में योगदान की अपील की।

लता मंगेशकर के जन्मोत्सव पर राम कथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें लता मंगेशकर के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी दिखायी गयी। इसमें केन्द्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेडडी, अयोध्या के महान संत महंतों और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी शिरकत की।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button