ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

भारतीय सैन्य अकादमी: ग्रुप सी परीक्षा में ब्लूट्रूथ से नकल करते तीन अभ्यर्थी पकड़े

देहरादून। IMA यानी भारतीय सैन्य अकादमी की ग्रुप सी परीक्षा में मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने ब्लूट्रूथ से नकल करते तीन अभ्यर्थियों पकड़ा है।

सेना पुलिस हवलदार शिव कुमार सिंह ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी है। नकल करते पकड़े तीनों युवकों को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया है। इनके खिलाफ समुचित धाराओं में मुकादमा दर्ज किया गया है।

यहां IMA ग्रुप सी परीक्षा हेलीपैड ग्राउंड व पोलो ग्रांउड में आयोजित हुई थी। ग्रुप सी परीक्षा में ब्लूट्रूथ से नकल करते हुए तीनों अभ्यर्थियों को पोलो ग्रांउड में पकड़ा गया। ये तीनों हरियाणा के जींद जनपद के रहने वाले हैं।

कैंट थाना कोतवाली राजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि नकल करने वालों की पहचान सुखवीर निवासी सिंधु, जींद, रोहित शामलो कलां, जींद व श्रवण कुमार निवासी शेयर पट्टी जींद (हरियाणा) के रुप में हुई है।

यह भी पढेंः हरिद्वार हरकी पैड़ीः मुलायम सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित, अखिलेश परिवार सहित पहुंचे थे

सेना पुलिस के मुताबिक ग्रुप सी परीक्षा के लिए 11,500 आवेदन मिले थे। लेकिन परीक्षा देने के लिए 3500 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे। इनमें पोलो ग्रांउड में परीक्षा के दौरान रोहित को ब्लूट्रूथ से, रोहित को मोबाइल से व श्रवण को ब्लूट्रूथ व कैमरे के साथ पकड़ा गया।

सेना पुलिस ने नकल के प्रयोग किये जा रही ब्लूट्रूथ डिवाइस, मोबाइल फोन व अन्य उपकरण जब्त कर लिये हैं। इन सभी को अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button