IT Raids : बसपा सांसद के आवास पर IT की छापेमारी, एक हकीम के घर पर भी छापा
सहारनपुर में बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के सभी ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। बताया गया है कि इनकम टैक्स ने बसपा सांसद के लिंक रोड स्थित सांसद आवास, ढोलीखाल के पुराने आवास, दिल्ली स्थित आवास और पंजाब सहित हरोडा फैक्ट्री में एक साथ छापेमारी की।
सहारनपुर/ बुलंदशहर। आयकर (IT Department)विभाग की टीम ने बसपा सांसद के आवास व अन्य ठिकानों पर छापा मारा। इनके अलावा बुलंदशहर में भी एक हकीम के घर पर छापेमारी की गयी है। बताया गया है कि हकीम का दामाद मुंबई में बड़ी मीट कारोबारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जनपदों में IT Raids से हड़कंप मचा हुआ है।
सहारनपुर में बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के सभी ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। बताया गया है कि इनकम टैक्स ने बसपा सांसद के लिंक रोड स्थित सांसद आवास, ढोलीखाल के पुराने आवास, दिल्ली स्थित आवास और पंजाब सहित हरोडा फैक्ट्री में एक साथ छापेमारी की।
आयकर ( Income Tax) ने फिलहाल इस संबंध में मीडिया को किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्रों को कहना है कि छापेमारी में कई तरह की वित्तीय अनियमितताएं, दस्तावेज व कैश बरामद हुआ है।
यह भी पढेंःBharat Joda Yatra in UP: भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में प्रवेश, स्वागत के लिए उमड़े हजारों कांग्रेसी
उधर बुलंदशहर में खानपुर निवासी अब्दुल हकीम के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी। दिल्ली से पहुंची आईटी टीम के अधिकारियों ने अब्दुल हकीम के घर का तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आईटी टीम को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने की बात सामने आयी है।
बताया गया है कि अब्दुल हकीम का दामाद मुंबई में बड़ा मीट कारोबारी है। आयकर विभाग को इनपुट मिला था कि मीट कारोबारी अपनी मोटी कमाई अपने ससुर के माध्यम से यूपी में लगता है। इसी की जांच के लिए यह छापेमारी की गयी है। हकीम के घर आईटी की रेड की खबर से खानपुर कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है।