हैदराबाद। हैदराबाद सिटी टॉस्क फोर्स व शाहीन यथगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। तेलंगाना के गोशमल से विधायक हैं। विधायक राजा सिंह पर आरोप है कि उन्होने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके मोहम्मद पैगम्बर पर विवादित टिप्पणी की है। इसके विरोध में सोमवार से मुस्लिम समुदाय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था।
उधर बीजेपी ने विधायक टी. राजा सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जबाब मांगा है। इस मामले में कार्रवाई में भाजपा ने तत्परता दिखायी है। भाजपा पर नूपुर शर्मा मामले में देर से कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। लेकिन राजा सिंह के मामले में जिस तरह से अविलंब उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी और उनकी गिरफ्तारी होने के साथ ही पार्टी से निलंबित कियेा गया, उससे अब विरोधी दलों को अनावश्यक हमला करने का अवसर नहीं मिलेगा।
हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी पी. साईं चैतन्य ने बताया कि बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह के खिलाफ एक समुदाय विशेष के पैगम्बर के बारे में विवादास्पद बयान पर उनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। राजा सिंह ने यह बयान खुद एक वीडियो जारी करके किया था। मुस्लिम समुदाय के लोग बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लेकर सोमवार से ही साउथ जोन डीसीपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
यह भी पढेंः केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी बोले- ‘राकेश टिकैत को अच्छे से जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है वह’
हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी का कहना है कि बीजेपी विधायक हैदराबाद में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के हैदराबाद में होने वाले शो का विरोध कर रहे थे। विधायक राजा सिंह का कहना है कि मुनव्वर अपने शो में हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर कॉमेडी का नाम देकर उनका मजाक उड़ाते हैं। बीजेपी विधायक ने कहा था कि हैदराबाद में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को शो करने की अनुमति न दी जाए।
विधायक टी. राजा सिंह न पहले ही चेतावनी दी कि यदि तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को शो करने की अनुमति देती है तो वह विवादास्पद बयान जारी करेंगे और उन्होने ऐसा कर दिखाया। टी.राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उन्होने साफ कहा है कि वे किसी भी कीमत पर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। राजा का कहना है कि उन्होने कोई गलत टिप्पणी नहीं की, बल्कि जो सच है, उसे बताने का प्रयास किया है।