कार्तिक पूर्णिमा स्नानः हरकी पौडी पर दस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगायी पवित्र डूबकी
लाखों की भीड़ का पहले से अनुमान होने के कारण पूरे हरिद्वार को 9 जोन और 33 सेक्टरों में बांटा गया था। ज्ञान गोदड़ी प्रकरण के मद्देनजर प्रस्तावित स्थल भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय पर अलग से जोन बनाया गया था। यातायात के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी थी।
हरिद्वार। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पर्व पर आस्था का सैलाब उमड़ा। हरकी पौडी पर दस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डूबकी लगायी। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और पुष्य मिलने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध किये थे। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व एसएसपी अभय सिंह बराबर स्थिति पर नजर रखे हुए थे। भारी भीड़ होने के बावजूद कहीं से कोई अप्रिय घटना न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढेंःउत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीः 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के लिए संशोधित विधेयक लाएगी धामी सरकार
लाखों की भीड़ का पहले से अनुमान होने के कारण पूरे हरिद्वार को 9 जोन और 33 सेक्टरों में बांटा गया था। ज्ञान गोदड़ी प्रकरण के मद्देनजर प्रस्तावित स्थल भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय पर अलग से जोन बनाया गया था। यातायात के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी थी।
सिख पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया गया था। इसके अलावा स्थानीय अभिसूचना इकाई के कर्मचारी भी तैनात किये गये थे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार मंगलवार को केवल चंद्र ग्रहण से समय सायं 5.22 बजे से 6.19 बजे तक स्नान नहीं करना चाहिए। चंद्रग्रहण के बाद गंगा स्नान करना शुभ रहेगा।