ट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़

Karwa Chauth 2022: जानिए आपके शहर में चांद निकलने का समय और किस तरह कर सकते हैं करवा चौथ के व्रत का पारण?

नई दिल्ली: हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत रखा जाता है, सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। कहा जाता है कि, विधि पूर्वक इस व्रत को करने से पति को लंबी आयु मिलती है और करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं,और शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत को तोड़ती है। तो, आइए जानते हैं करवाचौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री और पूजा विधि।

यह भी पढ़ें: हर तरफ Karwa Chauth की धूम, सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखेंगी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त,पूजा विधि और चंद्रोदय का समय

पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह (Karwa Chauth 2022) में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर होगी, वहीं अगले दिन 14 अक्टूबर को सुबह 3 बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा।

करवा चौथ का शुभ मुहूर्त

अमृत काल मुहूर्त- शाम 04:80 मिनट से लेकर शाम 05:50 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:21 मिनट से लेकर दोपहर 12:07 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त- शाम 04:17 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 05:06 मिनट तक
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- शाम 05:46 मिनट से 06:50 मिनट तक

चांद निकलने का समय

जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर

दिल्ली- 08 बजकर 07 मिनट पर

मुंबई 08 बजकर 51 मिनट पर

हरियाणा- 08 बजकर 10 मिनट पर

नोएडा- 08 बजकर 06 मिनट पर

गाजियाबाद- 08 बजकर 06 मिनट पर

लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर

कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर

गोरखपुर- 08:00 बजे

अयोध्या- 07 बजकर 55 मिनट पर

मथुरा 08 बजकर 12 मिनट पर

वाराणसी- 07 बजकर 55 मिनट पर

गोंडा- 07 बजकर 53 मिनट पर

देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर

हरिद्वार- 08 बजकर 05 मिनट पर

जयपुर- 08 बजकर 22 मिनट पर

जोधपुर- 08 बजकर 33 मिनट पर

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button