Kidnap of Business: साड़ी कारोबारी का अपहरण, फोन कर मांगी 8 लाख की फिरौती
वाराणसी । थाना भेलुपुर इलाके में रहने वाले एक साड़ी कारोबारी का अपहरण तक लिया। अपहरणकर्ताओं ने कारोबारियों के परिजनों को फोन करके 8 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। फिरौती का फोन आने से कारोबारियों के परिजन घबराये हुए हैं। पुलिस इसे सुरक्षित छुड़ाने के प्रयास में लग गयी है।
अपहृत कारोबारी का नाम महमूद आलम बताया गया है। थाना भेलुपुर इलाके के गौरीगंज में रहने वाले महमूद आलम का साड़ी कारोबार है। दो दिन पूर्व बीएचयू विश्वनाथ मंदिर से महमूद आलम लापता हुए थे । महमूद आलम ने खुद काल करके 8 लाख रुपयों की व्यवस्था करने की बात कही थी।
यह भी पढेंः Beating in Train: जयश्री राम ने नारे लगाने पर नहीं, महिला यात्री से छेड़छाड़ पर हुई आसिम हुसैन की पिटाई
पुलिस ने साड़ी कारोबारी महमूद आलम का अपहरण का मकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस शहर में सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। महमूद के मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस में डाला गया।
थाना भेलुपुर पुलिस कारोबारी महमूद आलम के बारे में जानकारी जुटा कर रही है। पुलिस कारोबारी के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपहृत कारोबारी का पता लगा लिया जाएगा।