लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहसिक निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) लखनऊ बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को इसकी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है। फिलहाल इस योजना में लखनऊ सहित सात जनपदों को शामिल किये जाने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी ने इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आवास विकास परिषद और शहरी विकास प्राधिकारिणों के कार्यों की समीक्षा किये जाने के दौरान संबंधित अधिकारियों से राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) लखनऊ बनाने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि योजना को आगामी 50 वर्ष के उत्तर प्रदेश के संभावित परिवर्तनों, हालातों को ध्यान में रखकर तैयार की जानी चाहिए।
यह भी पढेंःतंत्र-मंत्र के चक्कर में सुपारी देकर कराई रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) लखनऊ में लखनऊ के साथ-साथ उन्नाव, सीतापुर, कानुपर देहात, कानपुर सिटी, बाराबंकी और रायबरेली को शामिल किया जाएगा। हालांकि इस सभी जनपदों के आला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने बाद ही इसकी विस्तृत योजना तैयार की जाएगी। लेकिन राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) बनाये जाने की तैयारी से इन जनपदों के लोगों तेजी से विकास किये जाने की उम्मीद जाग गयी है।