उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

लव जिहादः महताब ने शिवम अग्रवाल बनकर युवती को फंसाया, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

पुलिस के मुताबिक 2016 में दोनों ने सहमति से की थी। इन दोनों के साढ़े तीन साल की बच्ची भी है। एक महीने से आर्थिक समस्या को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। पुलिस सारे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बुलंदशहर। जनपद में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक महताब ने अपना नाम शिवम अग्रवाल बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया। वह उसे एक बार रेस्टोरेंट ले गया, जहां खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया। वहां युवती के बेहोश होने पर उससे दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान महताब ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वह उसे वर्षों तक युवती को ब्लैकमेल करता रहा।

पीड़िता का आरोप है कि वह उसे जनवरी 2016 में गाजियाबाद ले गया। वहां उसने धोखे से उससे शादी सर्टिफिकेट पर साइन करवा लिये। युवती को शादी के बाद पता चला कि प्रेमी से पति बने युवक का नाम शिवम नहीं महताब है। युवती का आरोप है कि शादी करने वाला महताब के दोस्तों और परिजनों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढेंः पति की हत्याः बेटे के साथ मिलकर पति के किये थे 22 टुकड़े, 6 माह बाद हुआ खुलासा

एएसपी बुलंदशहर अनुकृति शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने महताब से अपनी जान को खतरा बताया है। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता का यह भी कहना है कि महताब पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेता है, जिसकी उसे वहां से फंडिंग होती है।

पुलिस के मुताबिक 2016 में दोनों ने सहमति से की थी। इन दोनों के साढ़े तीन साल की बच्ची भी है। एक महीने से आर्थिक समस्या को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। पुलिस सारे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button