उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

लव जिहादः शादी से इंकार पर निधि की चौथी मंजिल से फेंककर हत्या, आरोपी सूफियान फरार

सूफियान निधि का बात करने के बहाने मकान की चौथी मंजिल पर ले गया। वहां उसने शादी के लिए मना करने पर निधि को ऊपर से फेंक दिया। परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान निधि की मौत हो गयी।

लखनऊ। दिल्ली में आफताब द्वारा श्रद्धा की हत्या करने का मामला इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बना है। इसी बीच लखनऊ में लव जिहाद की शिकार और हिन्दू युवती की हत्या हो गयी। शादी करने से इंकार पर सूफियान नाम के युवक ने निधि की चौथी मंजिल से फेंककर हत्या कर दिया। हत्या के बाद आरोपी सूफियान फरार है।

इस मामले में थाना दुबग्गा पुलिस में मृतका का मां की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में प्रेमी सूफियान के खिलाफ हत्या के साथ-साथ जबरन धर्मांतरण की धाराओं में लगायी गयी हैं।

पुलिस के मुताबिक घटना थाना दुबग्गा की डूडा कालोनी की है। यहां रहने वाली निधि ब्यूटीशियन का काम सीख रही थी। उसकी ही कालोनी में रहने वाला सूफियान उसका कई माह से पीछा करता था। सूफियान ने उससे दोस्ती कर ली थी । अब वह उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने पर दबाव डाल रहा था।

यह भी पढेंः सीएम धामी ने कहाः उत्तराखंड सरकार लेगी जापान से आपदा प्रबंधन-भूकंपरोधी तकनीक में सहयोग

 निधि का मां का आरोप है कि इस बात की शिकायत उन्होने सूफियान के परिवार से की थी। तब उन्होने सूफियान का साथ देते हए दोनों की शादी की बात कही थी। इस पर उनका विवाद भी हुआ था।

सूफियान निधि का बात करने के बहाने मकान की चौथी मंजिल पर ले गया। वहां उसने शादी के लिए मना करने पर निधि को ऊपर से फेंक दिया। परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान निधि की मौत हो गयी।

उधर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं होंगे। आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।     

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button