उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Mathura Police Encounter: 50 हजार का इनामी चार साथियों सहित गिरफ्तार, हथियार बरामद

मथुरा । मथुरा की थाना सुरीर पुलिस व एस0टी0एफ0 टीम (Mathura Police Encounter) ने मुठभेड़ के दौरान बनारस रेंज से 50 हजार के इनामी बदमाश बग्गा उर्फ मुन्ना उर्फ सहादत पुत्र जमात अली उर्फ नाजिम उर्फ इब्राहिमनिवासी ईट खाली विनोरा निल थाना तिर्वा कन्नौज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके साथ चार और साथियों को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार किये गये बनारस रेंज से 50 हजार का इनामी अभियुक्त बग्गा उर्फ मुन्ना उर्फ सहादत पुत्र जमात अली उर्फ नाजिम उर्फ इब्राहिम निवासी ईट खाली विनोरा, थाना तिर्वा कन्नौज के साथ कादिर राणा, इकबाल उर्फ जावा उर्फ जावेद, करीम खान उर्फ सोहेल एवं कलीम उर्फ मास समस्त निवासी गढ़ शकरपुर थाना रजबपुर जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया गया।

पचास हजार के ईनामी के गिरफ्तार साथी


मथुरा के एसपी देहात (SP Rural Mathur) ने बताया कि पुलिस को 50 हजार रुपए के इनामी के बारे में इनपुट मिला। इस पर पुलिस और एस0टी0एफ0 की संयुक्त टीम ने उसे घेरने की योजना बनायी। इसके बाद मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने पर उसे धर दबोच लिया गया।

यह भी पढेंः Hindu Raksha Dal देगा श्याम मानव की पिटाई कर दिमाग ठिकाने लगाने वाले को 31 लाख का इनाम !


इनामी बग्गा उर्फ सहादत व उसके साथियों के पास 2 चाकू, 3 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 2 खोखा व 4 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। पचास हजार के इनामी बग्गा उर्फ सहादत के खिलाफ लूट,डकैती, अवैध शस्त्र रखने के 14 मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमें डकैत, चोर, गैंगस्टर एक्ट में जौनपुर, लखनऊ, फतेहपुर, अंबेडकरनगर, इलाहाबाद आदि जनपदों में दर्ज हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button