पीलीभीतः थाना बीसलपुर के गांव करखेड़ा में बर्थडे पार्टी में मामूली कहा सुनी हो गयी। इस एक युवक के दूसके के सीने में सीधे फायर झोंक दिया। इससे युवक की मौत हो गयी। बर्थडे पार्टी में हत्या होने से रंग में भंग पड़ गया।
सीओ बीसलपुर मनोज कुमार यादव ने बताया कि शिवेन्द्र गौतम गांव में ही एक बर्थडे पार्टी में गया था। यहां शिवेन्द्र की गांव के ही अरुण गंगवार से किसी बात पर कहासुनी हो गयी। इस पर अरुण गंगवार ने शिवेन्द्र को गोली मार दी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
यह भी पढेंः ट्रेन में बम की अफवाहः सीट न मिलने पर बम होने की बात कहकर ट्रेन से उतर गया था युवक
घटना की सूचना पर मौके एसपी दिनेश कुमार प्रभु मौके पर पहुंचे। उन्होने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। शिवेन्द्र की हत्या करके आरोपी अरुण गंगवार फरार हो गयी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने मृतक के परिवार वालों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। घटना के बाद से गांव में दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।