निषाद पार्टी के विधायक भाजपा कार्यकर्ता से भिड़े, डिप्टी सीएम मौर्य ने दी विधायक को नसीहत
भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर डिप्टी सीएम के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच तमकुही राज के विधायक डॉ असीम कुमार डिप्टी सीएम को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट के अंदर जाने लगे। इस पर भाजपा के कुछ नेताओं ने विरोध किया।इस बात पर वे आपस में ही उलझ गए।
कुशीनगर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर निषाद पार्टी के विधायक व भाजपा कार्यकर्ता में भिड़ गये। उनमें जमकर तकरार हुई। वहां मौके पर मौजूद डीएम और एसपी बीच बचाव का प्रयास करते रहे। लेकिन कोई भी पक्ष चुप होने को तैयार न था। इस बात का डिप्टी सीएम स्वामी प्रसाद मौर्य को पता चला तो उन्हें विधायक को कार्यकर्ताओं के सम्मान की नसीहत दी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहां कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्हें देवरिया के पथरदेवा में आयोजित कृषि मेला में सम्मिलित होना था। कुशीनगर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता आये थे। निषाद पार्टी के तमकुहीराज से विधायक डॉ असीम कुमार भी पहुंचे थे।
यह भी पढेंः यूपी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दिया अवार्ड
भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर डिप्टी सीएम के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच तमकुही राज के विधायक डॉ असीम कुमार डिप्टी सीएम को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट के अंदर जाने लगे। इस पर भाजपा के कुछ नेताओं ने विरोध किया।इस बात पर वे आपस में ही उलझ गए।
निषाद पार्टी विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता में नोकझोंक होने लगी। हुई। हल्की नोकझोंक से शुरु हुई तकरार तू तू, मैं मैं तक पहुंच गयी। तब डीएम व एसपी को दखल देना पड़ा। लेकिन इन अधिकारियों की किसी ने नहीं सुनी। डिप्टी सीएम के सामने भी उनके बीच तकरार होती रही ।
निषाद पार्टी के विधायक से भाजपा कार्यकर्ता की भिड़ंत का पता डिप्टी सीएम को स्वामी प्रसाद मौर्य भी चला। उन्होने विधायक डॉ असीम कुमार को ही शांत रहने की नसीहत दी। मौर्य ने विधायक से कहा कि कार्यकर्ताओं हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपको उनका सम्मान करना चाहिए। इसके बाद विधायक ने मीडिया के सामने अपनी सफाई दी।