अयोध्या: अदालत के आदेश पर वाराणसी में काशीनाथ और ज्ञानवाणी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौर और कई विग्रहों के किये जा रहे सर्वे का मुस्लिमों एक वर्ग द्वारा विरोध करने के बीच इस वर्ग को एक और झटका लगने जा रहा है।
अयोध्या के एक भाजपा नेता ने अब ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि इन बंद कमरों में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां लगी हैं।
अयोध्या के भाजपा मीडिया प्रभारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर कहा है कि अदालत ताजमहल के बंद 22 कमरों को खुलवाने के आदेश देकर सारे मामले की भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण विभाग की टीम से जांच कराने के आदेश दे। याचिकाकर्ता का कहना है कि उसने जब संबंधित विभाग से ताजमहल के 22 कमरों को बंद करने का कारण पूछा तो उसे बताया गया कि सुरक्षा कारणों से इन्हें बंद रखा गया है।
भाजपा नेता का दावा है कि ताजमहल के बंद 22 कमरों में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां हैं, इसलिए इन्हें खुलवाया जाए और भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण विभाग की टीम से जांच करवायी जाए, ताकि इन कमरों को बंद किये जाने का राज सार्वजनिक किया जा सके।