Road Accident:बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदकर जान ली
वाराणसी । वाराणसी में एक बेकाबू वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगो को रौंदा दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदकर जान चली गयी। मृतकों को बच्चियां हैं। इस हादसे में कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दुखद हादसा सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर बाइपास रिंगरोड पर हुआ। यहां ह्दयपुर निवासी विशाल राजभर, बेटे आशीष, पत्नी रमापत्ती देवी (45), बेटी आरती, नातिन अंशिका, टिंकल, गुडिया, संध्या के साथ भटपुरवा जाने के लिए सड़क किनारे खड़े ऑटो का इंतजार कर रहे थे। ये सब लोग विशाल की बेटी पूजा के बेटे होने पर उसके यहां मूल पूजन में भाग लेने जा रहे थे।
जब इस परिवार के ये सब लोग सड़क किनारे खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे थे, तभी एक कार तेजी से वहां आयी और इन सबको रौंदते हुए सड़क ने नीचे उतरकर पलट गयी। इससे चालक भी घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक कार से कुचलने पर रमापत्ती देवी( 5), उसकी नातिन अंशिका (4) साल(पूजा की बेटी) व संध्या (3 माह)( आरती की बेटी) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि विशाल, आरती, आशीष घायल हो गये। घटना के बाद आसपास के लोगों ने वहां जाम भी लगाया।
यह भी पढेंः Gorakhpur News: शादी समारोह में 40-50 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, सीएचसी पिपराइच में भर्ती
इनमें घायल विशाल राजभर( 50) को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। घटना की सूचना पाकर एसडीएम एस. जयदेव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।