महिला रसोइया से रोमांसः सरकारी स्कूल के हेडमास्टर का वीडियो वायरल, निलंबित
कुछ शिक्षकों ने हेडमास्टर शीतला प्रसाद के महिला रसोइया से रोमांस करने वाले वीडियो को बीएसए प्रवीण तिवारी के पास भेज दिया। बीएसए प्रवीण तिवारी ने प्रतापपुर के खंड शिक्षा अधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट मांगी थी। जांच रिपोर्ट में वीडियो में कैद घटना वास्तविक होने की पुष्टि हुई।
प्रयागराज। जिला के एक सरकारी स्कूल की महिला रसोइया से रोमांस करना हेडमास्टर को भारी पड़ा। उसे निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई करीब एक साल बाद हुई है। हेडमास्टर का महिला रसोइया से रोमांस करने का वीडियो वायरल होने पर निलंबन कार्रवाई हुई है।
निलंबित हेडमास्टर का नाम शीतला प्रसाद बताया गया है। वह विकासखंड प्रतापपुर के पतइंया में हेडमास्टर है। हाल ही में हैड मास्टर शीतला प्रसाद का रसोइया से रोमांस करते एक वीडियो वायरल हुआ।
यह भी पढेंः मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला, बोले- झूठ, फरेब,नफरत का तंत्र तोड़ेंगे
कुछ शिक्षकों ने हेडमास्टर शीतला प्रसाद के महिला रसोइया से रोमांस करने वाले वीडियो को बीएसए प्रवीण तिवारी के पास भेज दिया। बीएसए प्रवीण तिवारी ने प्रतापपुर के खंड शिक्षा अधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट मांगी थी। जांच रिपोर्ट में वीडियो में कैद घटना वास्तविक होने की पुष्टि हुई।
इस पर बीएसए ने आरोपी हेडमास्टर शीतला प्रसाद को निलंबित कर दिया है। हालांकि यह वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है। लेकिन इस वीडियो के अब वायरल होने से मामले का पता चला। इस शिक्षा विभाग ने मामले को सही पाये जाने पर निलंबन की कार्रवाई की है।