ट्रेंडिंगन्यूज़रोजी-रोटी

Share Market Update: खुलते ही शेयर बाजार हुआ धड़ाम, जानें कितने अंक टूटा सेंसेक्स-निफ्टी?

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट में आज गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. गुरुवार, 1 सितंबर को शुरुआती कारोबार में BSE Sensex 850 प्वाइंट टूट गया. वहीं निफ्टी 17,500 के स्तर से भी नीचे चला गया.

लाल निशान के साथ बाजार खुलते ही नुकसान में चला गया. इससे पहले कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड तेजी के बाद शेयर में गिरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के शुरु में 30 अंक वाला सेंसेक्स 826.54 अंक की गिरावट के साथ 58,710.53 के स्तर पर खुला. 50 अंक वाले निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखी गई और यह 274 अंक गिरकर 17,485.70 अंक के स्तर पर खुला.

निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो BHARTI AIRTEL, INDUSIND BANK,ULTRATECH CEMENT, BAJAJ AUTO और COALI INDIA रहे. वहीं टॉप लूजर्स के बारे में बताएं तो HINDALCO, INFOSYS, ONGC, SBI LIFE और TCS रहे.

ये भी पढ़ें- CoronaVirus Update: कोरोना के आंकड़ों ने फिर से पकड़ी रफ्तार, राजस्थान में भी कोविड के 350 मामले दर्ज

बता दें कि अमेरिकी बाजार में लगातार चौथे दिन की गिरावट ने गुरुवार को इनवेस्टर्स को डरा दिया है. पिछले दो दिन में डाउ जोंस (Dow Jones) लगभग 600 अंक तक नीचे आया है, जबकि नैसडेक 1.5 प्रतिशत टूटा है. मंहगाई के बढ़ते स्तर और मंदी की आहट से ग्लोबल मार्केट में गिरावट की आंधी चल रही है.

इससे पहले बुधवार की बात करें तो, बुधवार को बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ था. गणेश चतुर्थी के कारण बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी पर ट्रेड बंद था. मंगलवार के दिन कारोबार समाप्त होने  तक के बाद सेंसेक्स 1564.45 अंक (2.70 फीसदी) चढ़कर 59,537.07 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 446.40 अंक (2.58 फीसदी) मजबूत होकर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button