उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़बड़ी खबर

Shri Krishan Janambhoomi : मुख्य पक्षकार बोले- 110 करोड़ सनातनी सड़क पर उतरा तो…..

मुख्य पक्षकार ने कहा कि अब यह सपा और कांग्रेस शासनकाल नहीं है। आज हिंदूवादी ताकतवर सरकार है, जिसे 110 करोड़ सनातनियों ने चुना है। हिंदूवादी ताकतों को मजबूत करने के लिए, जितने भी हमारे धार्मिक स्थल हैं, वे हम लेकर रहेंगे। हमने अयोध्या जीता है ,काशी में भी जीत की तरफ है और मथुरा का धार्मिक स्थल भी जीतेंगे।

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishan Janambhoomi) विवाद मामले के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने एक बडा बयान दिया है। यह बयान शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष जहीर हसन के बयान शाही ईदगाह केक नहीं है, की प्रतिक्रिया स्वरुप है। उन्होने कहा कि जिस दिन 110 करोड़ सनातनी सड़क पर उतरेगा तो विरोधियों को कहीं जगह नहीं मिलेगी।


शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष जहीर हसन ने बयान दिया था कि शाही ईदगाह केक नहीं है। इस पर मनीष यादव ने कहा यह आजम खान का घर नहीं है। यह श्री कृष्ण जन्म स्थान है। इस मामले में दूसरा पक्ष अनावश्यक पेंच न फंसायें, क्योंकि यह हिन्दू आस्था से जुड़ा मामला है।

यह भी पढ़ें: Bengaluru Airport पर तलाशी के दौरान महिला के उतरवाये कपड़े, औरत को स्ट्रिप करने की जरूरत क्यों? पढ़ें पूरी खबर..
मनीष यादव ने कहा कि दूसरे पक्ष को समझना होगा कि यदि किसी दिन 110 करोड सनातनी सड़क पर उतर गया, उस दिन सनानत धर्म के विरोधियों को पाकिस्तान में कहीं भी शरण नहीं मिलेगी।

मनीष यादव (पीले कुर्ते मे) सुनवाई के लिए साथियों से अदालत जाते हुए


भारत का बंटवारा धर्म के आधार पर जब एक बार हो हो चुका है। मुस्लिम समाज के लोगों को रहने के लिए पाकिस्तान दिया जा चुका है, जो भारत का अंग था। अब मुस्लिमों की भारत को पुनः बांटने की योजना चल रही है, जो किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।


मुख्य पक्षकार ने कहा कि अब यह सपा और कांग्रेस शासनकाल नहीं है। आज हिंदूवादी ताकतवर सरकार है, जिसे 110 करोड़ सनातनियों ने चुना है। हिंदूवादी ताकतों को मजबूत करने के लिए, जितने भी हमारे धार्मिक स्थल हैं, वे हम लेकर रहेंगे। हमने अयोध्या जीता है ,काशी में भी जीत की तरफ है और मथुरा का धार्मिक स्थल भी जीतेंगे।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button