नोएडाः एक बिगडै़ैल लड़की के नशे में एक सोसायटी में हंगामा किया। लड़की ने बदतमीजी की हद पार करते हुए सोसायटी के गार्ड से बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर बिगड़ैल लड़की के व्यवहार की जमकर आलोचना हो रही है।
बिगडै़ैल लड़की का वायरल हो रहा वीडियो नोयडा के ” होम्स 121″ सोसाइटी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में लड़की सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से विवाद करती नजर आ रही है। यही नहीं वीडियो में लड़की शराब के नशे में झूमती हुई साफ दिखाई दे रही है।
यह भी पढेंः दावत के लिए गोकशीः दूल्हा ससुराल पहुंचने की बजाय 8 बारातियों सहित भेजा जेल
वीडियो में जहां लड़की द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने और वहां के गार्डो से झगड़ा करती नजर आ रही है। हालांकि लड़की द्वारा गार्ड से हुए विवाद का कारण पता नहीं लग पाया है। देखना यह है कि इस महिला के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है। यह पहला मौका नही हैं जब नोएडा में किसी महिला द्वारा नशे में गार्डों से बदसलूकी हुई है।
करीब एक माह पहले दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत करने वाली एक महिला अधिवक्ता का भी इस तरह की वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में महिला अधिवक्ता शराब के नशे में अश्लील शब्दों का प्रयोग किया था। सोसायटी के आरडब्ल्यूए की शिकायत पर महिला वकील के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था।