Stunt Video viral: कार की ड्राइविंग सीट व खिड़कियों से लटकने का वीडियो वायरल, दो स्टंटबाज गिरफ्तार
इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि गाड़ी की साइड वाले दरवाजे पर बैठ कर युवक हुडदंग काट रहे हैं। ऐसा लगता है कि ये युवक वेलेंटाइन डे की खुमारी के जोश ऐसा कर रहे हैं। उन्हें किसी तरह का खौफ नहीं है। वे सरेराह सड़क पर गलत तरीके से ड्राइविंग करते हुए सड़क पर चल रहे दूसरे वाहन चालकों के लिए भी खतरा पैदा कर हैं।
गाजियाबाद। यूपी के जनपद गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन बापूधाम इलाके में एक वैगनआर कार से स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जनपद पुलिस स्टंट करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन स्टंट के शौकीन युवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। वे रील के लिए हर तरह का रिस्क ले रहे हैं। गाजियाबाद में फिर से गलत तरीके से कार की ड्राइविंग सीट व खिड़कियों से लटकते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि गाड़ी की साइड वाले दरवाजे पर बैठ कर युवक हुडदंग काट रहे हैं। ऐसा लगता है कि ये युवक वेलेंटाइन डे की खुमारी के जोश ऐसा कर रहे हैं। उन्हें किसी तरह का खौफ नहीं है। वे सरेराह सड़क पर गलत तरीके से ड्राइविंग करते हुए सड़क पर चल रहे दूसरे वाहन चालकों के लिए भी खतरा पैदा कर हैं।
यह भी पढेंः Chain Snatching: एसडीएम की पत्नी के गले से सोने की चेन लूटी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस एक्शन में आयी। उसने कार के नंबर के आधार पर युवकों को पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कार को भी कब्जें में ले लिया गया है। दो युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।