ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Sunny Deol: प्रोड्यूसर Suneel Darshan ने एक्टर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कहा “फिल्म बीच में छोड़ा, पैसा लौटाने से किया इंकार”

प्रोड्यूसर सुनील दर्शन और एक्टर सनी देओल (Sunny Deo) के बीच 26 साल से मुकदमा चल रहा है। प्रोड्यूसर ने एक्टर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि सनी देओल में बहुत इगो है। 1996 से चल रहा ये मुकदमा अभी तक चल रहा है और बंद होने कानाम नही ले रहा है।

नई दिल्ली: सली देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं में शुमार होते हैं जिन्होनें अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों की लाइन लगाई है। उनके एक्टिंग और लुक के कारण दर्शक उन्हें बेहद प्यार करते हैं। लेकिन अभिनेता अभी सुर्खियों में बने हुए हैं और वो अपनी एक्टिंग या फिर पॉलिटिकल करियर को लेकर नही बल्कि धोखाधड़ी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

प्रोड्यूसर सुनील दर्शन और एक्टर सनी देओल (Sunny Deo) के बीच 26 साल से मुकदमा चल रहा है। प्रोड्यूसर ने एक्टर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि सनी देओल में बहुत इगो है। 1996 से चल रहा ये मुकदमा अभी तक चल रहा है और बंद होने कानाम नही ले रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना-शालीन को लेकर Sumbul के पिता ने कही बड़ी बात, टीना की मां ने वीडियो के ज़रिए दिया करारा जवाब

ये है पूरा मामला

बात 1996 के समय की है जब फिल्म ‘अजय’ के सेट से विवाद शुरु हुआ था। प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने बताया कि अभिनेता (Sunny Deol) ने फिल्म के शूट को आगे बढ़ाया और आगे उसे टालते ही गए। जब फिल्म का कान्ट्रैक्ट खत्म हो गया तो सनी को फिर लीगल नोटिस भेजा गया था। जिसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि उनको फिल्म का डायलॉग नही पसंद आया इसलिए काम नही किया। लेकिन प्रोड्यूसर ने कहा कि एक्टर का इरादा ही गलत था, उन्होने पैसा और समय दोनो बर्बाद किया।

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि सनी देओल ने उसके पैसे देने का वादा किया था लेकिन जब पैसे देने का समय आया तो एक्टर ने कहा कि उनके पास पैसे नही है। सनी देओल ने पैसा ना दे पाने पर कहा था कि वो फिल्म में काम करके भरपाई कर देगें। आगे उन्होने कहा कि मै उनके भाई के साथ उस समय काम कर रहा था और मैने उनके साथ की फिल्में की हैं। मेरी किसी से कोई दुश्मना नही है लेकिन उन्होने मेरा बेवकूफ बनाया।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button