T20 World Cup: इग्लैंड को सपोर्ट कर बुरे फंसे पाक पीएम, पाकिस्तानी आवाम ने जमकर लताड़ा
पाकिस्तान भारत पर भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ता फिर वो चाहे किसी अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर हो, या फिर क्रिकेट के मैदान में इतिहास गवाह है. भारत ने आज तक पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में कई बार धूल चटाई है. लेकिन जब भारत इंग्लैंड से हार गया.
नई दिल्ली: इंग्लैंड (T20 World Cup) के हाथों मिली करारी हार के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट लवर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और इसी बीच दोनों देशों के यूजर्स ने पाकिस्तानी पीएम को घेरते हुए क्या-क्या कहा ?
भारत ने पाक को कई बार चटाई धूल
पाकिस्तान भारत पर भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ता फिर वो चाहे किसी अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर हो, या फिर क्रिकेट के मैदान में इतिहास गवाह है. भारत ने आज तक पाकिस्तान (T20 World Cup) को क्रिकेट के मैदान में कई बार धूल चटाई है. लेकिन जब भारत इंग्लैंड से हार गया. तो इसमें पाकिस्तान के प्रधा्नमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा. रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइनल मुकाबला होगा. आपको याद दिला दें.
बता दें कि भारत को टी-20 (T20 World Cup) वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल यानी गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली है ऐसे में इंग्लैंड का स्कोर 170/0 रहा, जबकि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 152/0 था और शहबाज़ शरीफ ने इसी बात का जिक्र करते हुए तंज कसा.
ये भी पढ़ें- Happy Birthday Sanju Samson: आज 28वें जन्मदिन पर बताएंगे आपको संजू सैमसन की प्रतिभा और उनके संघर्ष के बारे में…
लेकिन पाकिस्तानी पीएम को ऐसा करना भारी पड़ गया. और भारत के लोगों ने तो ट्रोल किया ही खुद पाकिस्तानी यूजर्स ने भी अपने पीएम शहबाज़ शरीफ को घेर लिया. आपको बता दें इस दौरान एक यूजर ने लिखा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं या फिर पाकिस्तान के प्राइम कॉमेडियन? तो एक औऱ ने लिखा-1971 की लड़ाई में तुम्हारा रिकॉर्ड 93000/0 था, और इसी मोर्चे को आगे बढाते हुए पाकिस्तानी यूजर ने लिखा.
इंग्लैंड के साथ हुए मैच में भारत का शर्मनाक प्रदर्शन
वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अलावा थोड़ा फोकस मुल्क पर भी कर लें. खैर बात जो भी हो. इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इंग्लैंड के साथ हुए मैच में भारत ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है. और इसी के वजह से कोच से लेकर कप्तान तक सभी फैंस के निशाने पर हैं.शायद इसलिए ही अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल भर के अंदर अब पूरी टीम में बदलाव होगा. और कई नए चेहरे शामिल किए जाएंगे.
आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में करारी हार के बाद अब भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. अगले साल विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी टी20 टीम से बाहर होंगे. जबकि दो साल बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह से नई टीम उतर सकती है. वहीं क्रिकेट के जानकारों की मानें तो बीसीसीआई भविष्य के कप्तान की झलक हार्दिक पंड्या में देख रही है. यानी साफ है कि अगले टी20 और वनडे कप्तान हार्दिक हो सकते हैं.
तो टीम इंडिया के हार से क्रिकेट प्रेमी उदास जरूर हैं. लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि 2 साल बाद होने वाले टी-20 में टीम में कौन से चेहरे नजर आएंगे और कौन बाहर हो जाएंगे.