बदायूं। उझानी पुलिस ने पांच माह पूर्व लापता बच्ची का कंकाल बरामद कर हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान व उसके साढू गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारोपी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
बता दें कि कोतवाली उझानी के गांव हरहरपुर नरसिंहपुर निवासी ह्रदेश की तीन वर्षीय पुत्री काजल गायब हो गयी थी। तीन मई को वह गांव में पास की किराने की दुकान से बिस्कुट लेने गई थी। लेकिन वह घर नहीं पहुंची थी। परिजनों के काफी खोजने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका था।
यह भी पढेंः बिगड़ैल लड़कीः शराब के नशे में गार्ड के साथ दुर्व्यवहार कर किया हंगामा
इस पर ह्रदेश ने अपनी बच्ची की गुमशुदगी कोतवाली उझानी में दर्ज करा दी थी। उझानी पुलिस ने शक के आधार पर गांव के पूर्व प्रधान वीरेंद्र से जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए सब कुछ उगल दिया।
पुलिस ने पूर्व प्रधान की निशानदेही पर बच्ची का कंकाल भी बरामद कर लिया है। पूर्व प्रधान वीरेंद्र की ह्रदेश से पुरानी रंजिश थी। इस कारण उसने काजल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्या में साथ देने वाले उसके साढू को भी गिरफ्तार किया है।
एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने खुलासा करने वाली उझानी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है । इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जहां गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।