कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि आरोपी का नाम लोकेश शुक्ला है। पुलिस पूछताछ में लोकेश शुक्ला ने बताया है कि वह कुमार विश्वास को पहले भी कई बार ईमेल भेज चुका था। उसने खुद की लिखी कविताएं कुमार विश्वास को भेजी थीं, लेकिन उन्होने कोई रिस्पांस नहीं दिया था।
गाजियाबाद। जनपद पुलिस ने मशहूर कवि कुमार विश्वास को ईमेल के जरिए धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसने खुद के एक वेब पार्टल का पत्रकार बताया है।
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि आरोपी का नाम लोकेश शुक्ला है। पुलिस पूछताछ में लोकेश शुक्ला ने बताया है कि वह कुमार विश्वास को पहले भी कई बार ईमेल भेज चुका था। उसने खुद की लिखी कविताएं कुमार विश्वास को भेजी थीं, लेकिन उन्होने कोई रिस्पांस नहीं दिया था।
आरोपी ने कुमार विश्वास के कुछ बयान सुने थे। इनमें कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की थी। इसी से नाराज होकर लोकेश शुक्ला ने कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी। इतनी ही नहीं उसने उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी भी की।
यह भी पढेंः उत्तराखंड सीएमः धामी ने अल्मोड़ा में युवाओं संग स्टेडियम में लगायी दौड़, खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेली
एसपी द्वितीय का कहना है कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अरविंद केजरीवाल का प्रशंसक है। वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई बात नहीं सुन सकता।
आरोपी ने भगवान श्रीराम पर भी अमर्यादित टिप्पणी की। इसकी वजह यह है कि कुमार विश्वास भगवान श्री राम की भक्ति करते हैं। लेकिन आरोपी को यह बात भी पसंद नहीं आई और उसने आवेश में आकर धमकी भरा ई-मेल कुमार विश्वास को भेज दिया। आरोपी को जेल भेजा रहा है।