एटा। कोतवाली देहात के आगरा रोड पर गांव बावसा में वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरकर पलट गयी। इस हादसे में दो किशोरियों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
कोतवाली देहात इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि कासगंज के थाना पटियाली के गांव मुड़िया के लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वृंदावन कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री बांके बिहारी के दर्शन करने गये थे। ये सभी श्रद्धालु मथुरा के वृंदावन से दर्शन करके ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने घरों को लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली में 35 से 40 लोग सवार थे।
यह भी पढेंःआबकारी घोटालाः सीबीआई के बाद ईडी एक्शन की तैयारी में, लुकआउट नोटिस से सिसोदिया की टेंशन बढी
जब ट्रैक्टर यहां आगरा रोड पर गांव बावसा के पास पहुंचा तो चालक को नींद आने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली एक खाई में गिरकर पलट गयी। ट्ऱॉली के पलटने से उसके नीचे सारे श्रद्धालु नीचे दब गये और वहां चीख पुकार मच गयी । हादसे के बाद किसी तरह से आस पास से लोगों ने ट्ऱॉली में दबे लोगों को बाहर निकाला तब तक दो किशोरियों ने दम तोड़ दिया था। मृतकों की पहचान कुमारी सृष्टि(12) पुत्री पुष्पेंद्र और निशा(15) पुत्री मानक चंद निवासी गांव मुड़िया, थाना पटियाली, कासगंज के रुप में हुई है।
हादसे की सूचना पर एसडीएम सदर शिव कुमार सिंह भी घायलों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। इधर एवं कोतवाली देहात पुलिस ने खाई में गिरे ट्रैक्टर को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। घायलों में कई लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है, जब अधिकांश अभी भी उपचाराधीन है।