Twitter Logo Changed: अब ट्विटर पर चिड़िया की जगह कुत्ते ने ले ली है. यानी अब ब्लू बर्ड की जगह कुत्ता नजर आ रहा है. क्यो किया ऐसा एलॉन मस्क (Elon Musk) ने
Elon Musk अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए जाने जाते है मंगलवार की सुबह Twitter के इतिहास मे सबसे बडा बदलाव कर लोंगो को चौका दिया है Elon Musk ने ट्विटर के आइकॉनिक चिड़िया को हटा दिया है चिडिया की जगह कुत्ते ने ले ली है. यानी अब नीली चीड़िया के लोगों की जगह Twitter पर कुत्ता का लोगों नजर आ रहा है. ओपन करते ही यूजर्स हैरान रह गए. हालांकि ये बदलाव Twitter के वेब पेज पर है ट्विटर पर ये बदलाव देखने के बाद यूजर्स के ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. ट्विटर पर #DOGE टॉप ट्रेंड करने लगा. यूजर्स को लगा कि कहीं हैक तो नहीं हो गया.
Read Also : Dayashankar Singh Divorce: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लिया 22 साल बाद पत्नी स्वाति सिंह से तलाक
लोगो चेंज होने के बाद देर रात Elon Musk का ट्वीट आया तो समझ आया कि यह हैक नहीं बल्कि एलन मस्क ने ही बदलाव किया है Elon Musk ने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था, जिस पर नीली चिड़िया की तस्वीर थी. और गाडी मे बैठा कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी तस्वीर है. कुत्ते का लोगों शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन औक क्रिप्टोकरेंसी का प्रतीक और लोगो है ये साल 2013 में एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के सामने उतारी गई है