ट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाई

UGC NET 2022 Exam Day Guidelines: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम के दिन इन बातों का रखें ध्यान, देखें एग्जाम पैटर्न

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार, 7 जुलाई 2022 को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी किया है. एनटीए ने फिलहाल 09 जुलाई को आयोजित होने वाली कुल 26 विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2022) जारी किया है.

परीक्षा के दो दिन पहले गुरुवार यानी 7 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने प्रवेस पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 9 जुलाई को नेट की परीक्षा होगी. 26 विषयों में होने जा रहा एग्जाम दो चरणों में होगा. जुलाई और अगस्त महीने में ये एग्जाम होंगे. 9, 11 और 12 जुलाई और 12, 13 और 14 अगस्त को परीक्षा होगी. आपको बता दें कि यह एडमिट कार्ड सिर्फ 9 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए ही जारी किया गया है. 11,12 जुलाई व 12,13,14 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र बाद में जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Share Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी में आई उछाल, जानें शेयर बाजार का ताजा हाल?

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

1. सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं

2. न्यूज एंड इवेंट्स सेक्शन में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

3. अपना क्रैडेंशियल्स डालें और सबमिट करें

4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

5. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें

यूजीसी नेट 2022 एग्जाम गाइडलाइंस

1. एडमिट कार्ड के साथ कम से कम दो फोटो आईडी परीक्षा केंद्र ले जाना होगा. आईडी कार्ड में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट हो सकता है.

2. यूजीसी नेट दिसंबर 2021 या जून 2022 के आवेदन में इस्तेमाल फोटो आईडी की ही ले जाएं.

3. परीक्षा देने जाते वक्त कम से कम दो ब्लैक या ब्लू बॉल प्वाइंट पेन साथ ले जाना चाहिए. पेंसिल, इरेजर, स्केल भी साथ रख सकते हैं.

4. परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ, पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड जैसे स्टोरेज डिवाइस न लेकर जाएं.

5. कैंडिडेट हैंड सैनिटाइजर और पर्सनल पानी की बोतल साथ ले जा सकते हैं.

6. परीक्षा के दिन समय से कम से कम से कम आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे.

7. परीक्षा हॉल के अंदर बैठते समय अटेंडेंस शीट को ध्यानपूर्वक भरें, किसी भी तरह की गलतियां करने से बचें.

8. परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षकों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर अधिनियम के तहत उम्मीदवार को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है. उस पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

9. फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन रखें. खांसी, जुकाम या बुखार जैसी समस्या होने पर परीक्षा केंद्र के अधिकारियों को इसकी सूचना दें.

एग्जाम पैटर्न

UGC NET पेपर -1 और पेपर -2 दोनों ऑब्जेक्टिव टाइप ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए समान और अनिवार्य होता है. पेपर 2 अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग होता है. पेपर 1 के UGC NET सिलेबस में 10 यूनिट हैं, प्रत्येक यूनिट से 5 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे और पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे और सभी प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. कुल 150 (300 मार्क्स) सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा. यूजीसी नेट 2022 परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button