नई दिल्ली: पुष्पा (Pushpa) नाम सुनकर आपको इंटरनेट पर देखे गए बहुत से एंटरटेनिंग वीडियो याद आ रहे होगें। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जो देखने के बाद शायद ही आप भूल पाओगे। वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची पुष्पा (Pushpa) मूवी के सामी गाने पर डांस करते नज़र आ रही हैं।
पुष्पा के डॉयलाग और गाने ने मचाया धमाल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा (Pushpa) इसी साल सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी। इस मूवी का एक डायलॉग लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा था। रील्स हो या यूट्यूब शॉर्ट्स लोग हर जगह डायलॉग के सिग्नेचर स्टेप को कॉपी कर रहे थे। डायलॉग के साथ ही पुष्पा (Pushpa) फिल्म का सामी गाना भी लोगो को काफी पसंद आया था और लोग गाने में किए गए स्टेप्स को कॉपी कर वीडियो भी बना रहे थे।
वायरल वीडियो में बच्ची ने किया कमाल की डांस
इंटरनेट पर फिर एक वीडियो वायरल (Viral Video)हो रहा है इसी गाने पर जिसने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। ये वीडियो एक स्कूल का है जिसमे एक छोटी सी बच्ची पुष्पा (Pushpa) फिल्म के सामी सॉन्ग पर बहुत ही खूबसूरती से डांस कर रही है। ये वीडियो 31 सेकंड्स का है।
बच्ची ने किया रश्मिका को कॉपी
वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि स्कूल में सामी सामी गाना बहुत तेज़ से बज रहा है जिसपे कई छोटे छोटे बच्चे डांस कर रहे हैं। लेकिन इन सारे बच्चों में नज़र बस उस छोटी सी बच्ची पर ही जाकर रुक रही है। इस वीडियो में बच्ची के एक्सप्रेशंस बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रहे हैं और वो प्यारी सी बच्ची सभी स्टेप्स को भी बखूबी निभा रही है। लेकिन अभी ये नही पता चला है कि वीडियो कब और कहां की है।
रश्मिका ने वीडियो शेयर कर की बच्ची की तारीफ
पुष्पा फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 14 सितंबर को अपने सोशल हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट सांझा कर लिखा है कि मेरा दिन बना दिया, मुझे इस क्यूटी से मिलना हैं, मैं ये कैसे कर सकती हूं? रश्मिका के ट्वीटर हैंडल पर वायरल वीडियो (Viral Video) शेयर होने के बाद अभी तक उस वीडियो पर 1.9 मिलियन व्यूज आ चुके है और 95 हजार बार उसे लाइक किया जा सका है।