नई दिल्ली: हिन्दुस्तान हो या पाकिस्तान या फिर इंग्लैंड, हर जगह लोग धोनी के फैन हर जगह हैं. भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे सितारे हैं, जो पूरी दुनिया में चमक रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी लंदन की सड़कों पर हैं. जब ये ख़बर उनके फैंस को पता चली तो फिर वो कहां रुकने वाले थे. लंदन की सड़कों पर ही वो धोनी-धोनी करने लगे. सुरक्षाकर्मी भारत के पूर्व कप्तान को बड़ी मुश्किल से ले जा रहे थे.
लोग इस वीडियो पर जम कर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में हम भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लंदन के सड़कों पर देख पा रहे हैं. उन्हें देखने के बाद फैंस पूरी तरह पागल हो गए और धोनी-धोनी कह कर चिल्लाने लगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी ब्लैक रंग की जींस और चेक वाली शर्ट पहनी है. ये ड्रेस धोनी पर ख़ूब फब रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं- धोनी भले ही टीम इंडिया में नहीं है, मगर उनका क्रेज कभी कम नहीं हुआ है.