ग़ाज़ियाबाद। दिल्ली-यूपी बॉर्डर में गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया है। इस प्रदर्शन से यूपी बॉर्डर पर भयंकर जाम लग गया। इससे लोगों को यह दृश्य देखकर किसान आंदोलन की यादें फिर से ताजा हो गईं।
दरअसल प्रजापति समाज के लोगों ने मेरठ से दिल्ली तक की यात्रा निकाली थी। प्रजापति समाज ने अपनी कुछ मांगों को लेकर वे मेरठ से लेकर दिल्ली तक यात्रा निकाल रहे थे
लेकिन जैसे ही उनकी यह यात्रा दिल्ली-यूपी बोर्डर पर पहुंची, दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बेरिकेड्स करके इस यात्रा रोक दिया। यात्रा रोके जाने के बाद प्रजापति समाज के लोगों ने जबरदस्त तरीके से वहां नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सड़क पर भयंकर जाम लग गया। इससे एक बार फिर किसान आंदोलन की यादें ताजा हो गई हैं।
बता दें कि गाजियाबाद में दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी गाजीपुर बॉर्डर को दिल्ली से मेरठ, हरिद्वार मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जाने के लिए लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यहां बृहस्पतिवार को जबरदस्त तरीके से जाम लग गया।
प्रजापति समाज के लोग मेरठ से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक यात्रा कर रहे थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने यहां पर बेरिकेडिंग करके इनको दिल्ली में घुसने पर पाबंदी लगा दी है। जिसके बाद यह लोग इकट्ठे होकर यहां पर जबरदस्त तरीके से नारेबाजी की। इनकी नारेबाजी से पूरी रोड जाम हो गई है।
प्रजापति समाज यात्रा में शामिल समाज के नेता
विनोद प्रजापति ने बताया कि उनके समाज की मुख्य मांगों में प्रजापति समाज का एक घर भी किसी गाँव में है, तो उसको जमीन और पक्का मकान दिया जाए। जिसको लेकर इन्होंने जय यात्रा निकाली थी। इस जय यात्रा को रोके जाने से यह लोग नाराज हैं और यहां जबरदस्त तरीके से नारेबाजी की।
उनका कहना है कि हमारा किसी से कोई टकराव नहीं है। हम तो सरकार तक केवल अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। जय यात्रा का नेतृत्व करने वालों का कहना है कि उनकी दिल्ली पुलिस से बात हुई है। दिल्ली पुलिस उनके प्रतिनिधि मंडल को दिल्ली में संबंधित अधिकारियों व नेताओं से मिलवाने के लिए सहमत हो गयी है। पुलिस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को अपनी गाड़ी में ले जाकर मीटिंग करवाएगी।