ट्रेंडिंग

Tribute of Martyr: सेना का जवान हार्ट अटैक आने से शहीद, सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बस्ती जिले के छावनी थाना अंतर्गत कौवाडाड के रामकुमार शर्मा एक सैनिक थे। रामकुमार की जयपुर में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव कौवाडाड सैनिक सम्मान से लाया गया। शहीद सैनिक रामकुमार शर्मा के अंतिम दर्शन के भारी संख्या में लोग पहुंचे।

बस्ती। जनपद बस्ती निवासी सेना के एक जवान हार्ट अटैक आने से शहीद हो गया। उसकी तैनाती जयपुर में थी। शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लाया गया, जहां सैनिक सम्मान के साथ श्रद्धांजलि (Tribute of Martyr) देकर अंतिम संस्कार (Tribute of Martyr)किया गया। इससे पहले शहीद सैनिक के अंतिम दर्शन पाने के लिए गांव व आसपास से लोगों का में भारी जनसैलाब उमड़ा।


बस्ती जिले के छावनी थाना अंतर्गत कौवाडाड के रामकुमार शर्मा एक सैनिक थे। रामकुमार की जयपुर में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव कौवाडाड सैनिक सम्मान से लाया गया। शहीद सैनिक रामकुमार शर्मा के अंतिम दर्शन के भारी संख्या में लोग पहुंचे। इसके बाद सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढेंः Kaushambi Jail: जेल में सजायाफ्ता वृद्ध को भाया युवा कैदी, कैदी की सजा पूरी होने पर बेटी से कर दी शादी


शहीद सैनिक रामकुमार को घाघरा नदी के टोकन नंबर 10 पर ले जाया गया। जहां सैनिक सम्मान के साथ क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ,थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पांडे के साथ हिसार रेजीमेंट व गोरखा रेजीमेंट के जवानों ने उन्हें आखिरी सलामी दी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button