ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Urfi Javed को ट्रोलर्स ने किया फिर से ट्रोल, मंदिर की तरह एयरपोर्ट पर बिना चप्पलों के आई नज़र…

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद सुर्खियों में बने रहने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ती है. फैंस उनके हर पोस्ट को देखने के लिए बेताब रहते है और सोचते है उर्फी अब कौन-से नए और अनोखे लुक में नजर आयेंगी. इसी बीच उर्फी को नए अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है.

बता दें कि उर्फी इस बार अपने कपड़ों को लेकर नहीं बल्कि नंगे पैर बिना चप्पलों के चलने के लिए ट्रोल हो रही है. लोग उनके इस अंदाज पर जमकर मजे ले रहे है. आज कल उर्फी अपनी ड्रेस स्टाइल के साथ एयरपोर्ट लुक्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है.

और पढ़े- Sonakshi Sinha Engagement: सोनाक्षी सिन्हा ने कर ली सगाई, जानिए कौन हैं मंगेतर

उर्फी जावेद का अंदाज इस बार कुछ अलग ही दिखा उनके कपड़े तो उतने अंतरगी नहीं थे इस बार लेकिन एयरपोर्ट पर उनका नंगे पांव चलना वो उन्हें अलग ही बना रहा था. वीडियो में मीडिया वाले पैपराजी करते हुए बोलते है कि उर्फी जी चप्पल? इसपर वो जवाब देती हैं- हील्स लेकर आई थी, मेरी हिम्मत नहीं हुई. कई लोग उर्फी के इस अंदाज का मजाक भी उड़ा रहे है,एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि, मन्नत मांगी होगी की, नंगे पैर जाउंगी एयरपोर्ट. एक यूजर ने कमेंट किया चप्पल भी नहीं पहनी इतनी गरीबी.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button