ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Tunisha Sharma Suicide case:आरोपी शीजान की बहनों ने तुनिषा की मां को ही कटघरे में खड़ा किया !

शीजान की बहन ने आरोप लगाया कि तुनिषा का मां उसे खर्चें के लिए पर्याप्त धन नहीं देती थीं। करोड़ों की कमाई होने के बावजूद वह बिना मां की अनुमति के कोई खर्च नहीं कर सकती थी। शीजान की बहन व अधिवक्ता ने लव जिहाद, व शीजान से ब्रेक अप के कारण तुनिषा के आत्म हत्या करने के आरोपों को गलत बताया।

नई दिल्ली। मुंबई में टीवी अभिनेत्री Tunisha Sharma Suicide case में नया मोड़ आया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी शीजान खान की बहनें अपने अधिवक्ता के साथ सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुई। उन्होने कई सवाल उठाते हुए तुनिषा की मां वनिता शर्मा को ही कटघरे में खड़ा किया।
शीजान की बहन पलक नाज ने कहा कि तुनिषा शर्मा के अपनी मां वनिता शर्मा से अच्छे संबंध नहीं थे। उन्होने कहा कि वनिता शर्मा ने शीजान पर जो भी सनसनी आरोप लगाये वे गलत हैं। उन्होने कहा कि तुनिषा से शीजान से ही संबंध नहीं थे। उसका पहले भी दो बार अफेयर रहा था।

यह भी पढेंः SC Decision on Demonetisation: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-नोटबंदी का फैसला सही था, सभी 58 याचिकाएं निरस्त

पलक ने कहा कि तुनिषा उनके लिए उनकी बच्ची जैसी ही थी। उन्होने उसके घर आने व घर रहने की बात तो स्वीकारी। लेकिन हिजाब पहनने व उर्दू जबरन सिखाने की बात का खंडन किया। उन्होने कहा कि यदि वह उसे दरगाह पर लेकर गयीं थी तो वह बताएं कि वह कब ले गयीं।
शीजान की बहन ने आरोप लगाया कि तुनिषा का मां उसे खर्चें के लिए पर्याप्त धन नहीं देती थीं। करोड़ों की कमाई होने के बावजूद वह बिना मां की अनुमति के कोई खर्च नहीं कर सकती थी। शीजान की बहन व अधिवक्ता ने लव जिहाद, व शीजान से ब्रेक अप के कारण तुनिषा के आत्म हत्या करने के आरोपों को गलत बताया।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button