TV Stars Who Are Away From Limelight: जानिये उन हसीनाओं के बारे में जो रातों-रात बन गई Star, अब अचानक हो गईं गायब..
गुमनामी का अधेंरा कभी भी किसी को अपने आगोश में ले सकता है. ये हुआ कुछ टीवी एक्ट्रेस के साथ , जिन्होंने रातों-रात सफलता देखी, लेकिन बाद में इसी गुमनामी के अंधेरे में खो गईं.
बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री की तरह ही टीवी (Tv) की दुनिया भी जितनी हसीन और चकाचौंध भरी है, अंदर से उतनी ही अंधेरे से भरी हुई है. ग्लैमर इंडस्ट्री (Glamor Industry) में न जाने कितने लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं, जिनमें से कुछ अपने लिये खास जगह बना लेते हैं तो, वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं, जो गुमनामी के अंधेरे में गुम जाते हैं. कुछ तो ऐसे होते हैं, जिन्हें रातों-रात फेमस हो जाते हैं , लेकिन बाद में वो भी फल्मी इंडस्ट्री से ऐसे गायब हो जाते हैं, जैसे कभी थे ही नहीं. यहां हम आपको ऐसी ही 5 टीवी (TV) एक्ट्रेसेस (Actresses) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रातों सुपरस्टार (Supper Star )बन गईं, लेकिन फिर पर्दे से अचानक गायब हो गईं.
नौशीन अली सरदार (Nausheen Ali Sardar)
2001 में आया एकता कपूर (Ekta Kapoor ) का शो ‘कुसुम'( kusum) तो आपको याद ही होगा. उसमें कुसुम की भूमिका निभाने वालीं नौशीन अली सरदार ( nosin ali sardar) शो के हिट होने के बाद टीवी (TV) की फेमस अभिनेत्री बन गई थीं. शो को दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि 18 साल की नौशीन अलि घर-घर में जाना-पहचाना चेहरा बन गई थीं. हालांकि, उन्हें अपने कैरेक्टर (character) की वजह से निजी जिंदगी में काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू (Interview) में कहा था, ”लोग हमेशा सोचते हैं कि मैं ‘कुसुम’ (kusum) जैसी दिखूं, लेकिन ये सच नहीं है. मैं जब कुसुम का रोल कर रही थी, तब बहुत छोटी थी। सबसे बड़ी बात मुझे अपने रंग को सांवला दिखाने के लिए मेकअप करना पड़ता था. मेरे बाल नेचुरली ब्राउन कलर के थे, लेकिन उन्हें काला दिखाने के लिए मैं विग पहनती थी” साल 2003 में उनका एक हादसा हो गया था, जिसके बाद उनका चेहरा बिगड़ गया. हालांकि, बाद में उनकी सर्जरी हुई, लेकिन फिर कभी उन्होंने टीवी पर वापसी नहीं की. उनके कुछ पसंदीदा टीवी शोज में ‘काल चक्र'( kaal chakar), ‘गंगा( ganga)’, ‘बींद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा( bend banuga ghodi cheduga)’, ‘फियर फैक्टर( fear factor)’, ‘मिस्टर एंड मिस ( mr and mrs) टीवी’ जैसे शोज शामिल हैं.
पूनम नरूला (Poonam Narula)
पूनम भी उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिसने रातों-रात शोहरत हासिल की. उन्होंने ‘शरारत (shararat)’ और ‘कसौटी जिंदगी'(kasoti zindigi) से जो पहचान पाई, पूनम आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है. ‘मानो या ना मानो'( mano ya na mano), ‘कहीं किसी रोज़ ( kahi kisi roj)’, ‘कसुम (kusum)’, ‘कुटुम्ब’ ( kutumb और ‘कहानी घर घर की'( kahani ghar ghar ki) उनके द्वारा किए गए टीवी शोज हैं, जो एक समय में टीवी की दुनिया में टीआरपी (TRP) लिस्ट में टॉप पर थे. उन्होंने डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए 1′(nach baliye 1) में अपने पति मनीष गोयल( manish goyal) के साथ हिस्सा लिया था. हालांकि, वह विनर की ट्रॉफी जीतने से बस एक कदम चूक गई थीं. शो में वह फर्स्ट रनर अप बनी थीं. उनका आखिरी शो साल 2010 में आया ‘मीठी छूरी नंबर 1′( mithi churri number 1) था.उसके बाद से उन्होंने टीवी को अलविदा कह दिया था.
कांची कौल (Kanchi Kaul)
कांची कॉल भी टीवी (TV) का एक जाना-पहचाना चेहरा थीं. उन्हें टीवी शो ‘एक लड़की अनजानी सी’ के लिए जाना जाता है. शो काफी हिट हुआ था, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली.शो में वह अनन्या सचदेव के किरदार में थीं. उनके साथ शक्ति आनंद मुख्य भूमिका में थे. उन्होंने साल 2011 में टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया( shabir ahluwalia), जिन्हें ‘कुमकुम भाग्य'(kusum bhagya) के लिए जाना जाता है, उनसे शादी कर ली थी. शादी के दो साल बाद तक कांची ने टीवी पर काम किया, लेकिन 2013 से वह अपनी परिवारिक लाइफ एंजॉय कर रही हैं. अब पर्दे से दूर वह सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर अक्सर अपनी फैमिली फोटो शेयर करती रहती हैं. ‘एक ननद की खुशियों की चाबी… मेरी भाभी’ ने कांची को एक खास पहचान दिलाई थी.
विभा आनंद Veebha Anand
‘बालिका वधू ( balika vadhu)’ की ‘सुगना’ को तो आप जानते ही होंगे. उनकी मासूमियत ने दर्शको के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. डरी-सहमी सी मासूम सी सुगना के रोल को इतना पसंद किया गया था, कि विभा को रीयल जिंदगी में भी ‘सुगना’ के नाम से ही जाना जाता था. उनके इस किरदार ने उन्हें दौलत-शोहरत और खूब अवॉर्ड्स दिलाए. हालांकि, बाद में विभा को किसी शो से उतनी पहचान नहीं मिली. इस शो के बाद वह ‘श्री’ सीरियल में दिखाई दीं, लेकिन कोई खास कमाल नहीं कर पाईं. उन्होंने ‘इसी लाइफ’ में और ‘Stoneman Murders’ जैसी मूवीज में काम किया, लेकिन फिर उन्हें वो फेम नहीं मिला. फिर वह नई ‘महाभारत’ में ‘सुभद्रा’ के किरदार में नजर आईं, जिससे उन्हें वापस लोगों के दिलों में जगह बनाने का मौका मिला. अब वह वेबसीरीज में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
शेफाली शर्मा (Shefali Sharma)
‘बानी- इश्क दा कलमा’ की ‘बानी’ आपको याद हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस शो में शेफाली शर्मा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. हालांकि, रातों-रात फेमस हुईं शेफाली शर्मा अब सोशल मीडिया तक ही सिमटकर रह गई हैं. ‘बानी’ के बाद वह ‘तुम ऐसे ही रहना’, ‘दिया और बाती हम’, ‘तेरे बिन’ जैसे सीरियल में दिखाई दीं, लेकिन किसी भी शो से उन्हें वो फेम नहीं मिला. शेफाली पंजाबी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन फिलहाल काफी समय से फिल्मों से दूर हैं.वैसे, इनके अलावा ऐसी कई और एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने काफी समय से ग्लैमर जगत से दूरी बनाई हुई है. वैसे, इन सभी अभिनेत्रियों में से आपकी पसंदीदा कौन हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.