UP Bijnor News: कब्र से कारी की गर्दन काटकर लेजाने वाले दो गिरफ्तार
Two arrested for cutting off Kari's neck and taking it away from the grave
UP Bijnor News: बिजनौर पुलिस ने एक सनसनी खेज़ घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मरहूम कारी सैफुर्रहमा की कब्र से उनका शव निकाल कर गर्दन काटकर ले जाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल फ़ावड़ा व लोहे की आरी बरामद करली है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया गर्दन को वे मुंबई ले गए और समुंद्र में डाल दिया।पकड़े गए दोनों आरोपी तंत्र-मंत्र क्रिया करते हैं,और सट्टे का नंबर भी लगाते हैं।इसीलिए दोनो ने कब्र से शव निकाला और सिर काट कर ले गए। ताकि उनकी तंत्र-मंत्र क्रिया से सट्टे में नंबर आजाये।
बिजनौर के ग्राम खारी में एक ऐसी शख्सियत जिनका नाम कारी सैफुर्रहमान था।उनका इंतेकाल 25 जुलाई 24 को हो गया था।वहीं पास के ही कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द ए ख़ाक किया गया था।लेकिन 23 सितंबर की सुबह एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला,की जिसने भी देखा उसके होश उड़ गये,कब्रिस्तान में कारी सैफुर्रहमान की कब्र खुर्द बुर्द पड़ी थी,मरहूम का शव बाहर निकला हुआ था,लेकिन शव से उनका सिर गायब था।यह खबर जंगल आंग की तरह ऐसी फैली की लोग कब्रिस्तान की ओर दौड़ पड़े।सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव वाजपेयी,सीओ सिटी संग्राम सिंह,मौके पर पहुंच गए,और कब्रिस्तान घटना स्थल का बारीकी से जायज़ा लिया।और वहां पर मौजूद भीड़ को जल्द इस घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
वही मरहूम कारी सैफुर्रहमान के पुत्र मोहम्मद फैजान ने एक शिकायती पत्र हल्दौर पुलिस को देते हुये, इस घटना को अंजाम देने वाले ज़ालिमों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कि थी। हल्दौर पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुये,आरोपियों की धरपकड़ के लिये,अपने कदम आगे बढाये,पुलिस 20 दिन से रात और दिन इस घटना का खुलासा करने में जुटी हुई थी।इस घटना के वांछित आरोपी कसीमुद्दीन पुत्र हसीमुद्दीन निवासी ग्राम खारी थाना हल्दौर,व रामवीर सिंह,पुत्र पीतम सिंह,निवासी फिरोजपुर उर्फ उग्रसेन उर्फ मौजीपुर,थाना कोतवाली शहर बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया हम दोनों साथ मिलकर तंत्र-मंत्र क्रिया करते हैं।और सट्टे का नंबर भी लगाते हैं,कुछ समय से हम अपनी क्रिया में सफल नही हो रहे थे।हमने सोचा कि कारी सैफुर्रहमान जोकि काफी अच्छी छवी के इंसान थे।अगर उनकी गर्दन से तंत्र मंत्र सट्टे की क्रिया की जाए तो हमारी सट्टे की क्रिया सफल हो सकती है।इसलिए हम दोनों ने 22/23 सितंबर 24 की रात्रि को ग्राम खारी के कब्रिस्तान से कारी सैफुर्रहमान की कब्र को खोद कर तंत्र-मंत्र कर सट्टे की क्रिया करने के लिए उनकी गर्दन कब्र से निकाली थी।कसीमुद्दीन ने पुलिस को बताया कारी सैफुर्रहमान की गर्दन मेरे पास थी,और इस घटना को लेकर समाज में काफी आक्रोश हो गया था।इस कारण में घबरा गया था,और पुलिस से बचने के लिए 27 सितंबर 24 को दिल्ली से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बोम्बे चला गया था।मैंने बोम्बे पहुंचकर सबूत मिटाने के लिए कारी सैफुर्रहमान कि गर्दन को संमुद्र में फेंक दिया था।