न्यूज़बड़ी खबरमहाराष्ट्रराज्य-शहर

Pune Helicopter Crash News : पुणे में दर्दनाक हादसा, उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत

Painful accident in Pune, helicopter crash on flying, 3 people died

Pune Helicopter Crash News : महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक हेलीकॉप्टर (Helicopter crash) दुर्घटना का शिकार हो गया। इसके बाद देखते ही देखते वह आग के गुब्बारे में तब्दील हो गया। जिसमें तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। घटनास्थल पर पुलिस और अधिकारी पहुंचे हैं। आग से घिरे हेलीकॉप्टर के वीडियो भी सामने आए हैं। हिंजवाड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबरें सामने आई हैं। बता दें बुधवार सुबह बवनन बुड्रोक के आसपास के क्षेत्र में, एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हेलिकॉप्टर क्रैश में तीन लोगो की मौत हो गई हैं। हेलीकॉप्टर पहाड़ी इलाके में क्रैश हुआ है। हिंजवडी पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना के बाद मौके पर पुलिस और अधिकारी पहुंचे हैं। पिछले महीने भी यहां एक और हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। इमरजेंसी सर्विसेस की स्थिति का आकलन करने और क्रैश में प्रभावित लोगों को निकालने के लिए टीम पहुंची है।

हेलिकॉप्टर की जांच जारी

हिंजवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट ने बताया, ‘बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है, लेकिन हेलीकॉप्टर (Helicopter) की सही पहचान और स्वामित्व की पुष्टि की जानी बाकी है क्योंकि यह अभी भी आग की लपटों में घिरा हुआ है।’

पुणे हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो आया सामने

पुणे क्रैश का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि आसमान से उड़ते-उड़ते हेलिकॉप्टर जमीन पर आकर गिरा। कुछ ग्रामीणों की नजर हेलिकॉप्टर पर पड़ी तो उन्होंने इसका वीडियो बनाया। हेलिकॉप्टर जमीन पर गिरा और इसमें आग लग गई। तेज आवाजों और धमाकों के साथ कुछ ही देर में हेलिकॉप्टर जलकर पूरी तरह से राख हो गया

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button