UP Muzaffarnagar news: पैसे के लेनदेन में दो युवकों को तालिबानी सजा, वीडियो वायरल
UP Muzaffarnagar news: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर तालिबानी सजा का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो लोगों के हाथ बांधकर उन्हें लोहे के जाल से लटकाया गया है।
आरोप है कि दो दिन पूर्व 9 जून को ट्रैक्टर का भाड़ा माँगने पर पीडितों की दुकानदार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी ही बेरहमी से पिटाई भी की गई है।
इस घटना के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जहाँ आलाधिकारियों का इस मामले में कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं तो वही पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों का 151 में चालान कर इस मामले की इति श्री कर दी है।
दरअसल वायरल वीडियो (viral video ) में दिख रहे पीड़ित कृष्णपाल और सन्नी ने मंगलवार को SSP कार्यालय पहुंचकर आलाधिकारियों से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि वह ट्रैक्टर ट्रॉली से ढुलाई का काम करते हैं और उन्होंने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित दीपांशु शर्मा व वरुण की शर्मा ट्रेडिंग कंपनी पर लगा रखी है जहां पर वह है रेत, रोड़ी ढुलाई का काम करते हैं, लेकिन आरोप है दो दिन पूर्व 9 जून को भाड़े के ₹30000 मांगने पर दीपांशु और वरुण ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पीड़ित कृष्णपाल और सन्नी को अपनी दुकान में बंधक बनाकर उनके हाथ बांधकर लोहे के जाल से लटका कर उनकी बेरहमी से पिटाई की है आरोप ये भी है कि इन्ही लोगो ने इस तालिबानी सजा का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल किया है।
जिसके बाद इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने भी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका 151 में चालान कर मामले की इति श्री कर दी थी। जिसके चलते आज इन पीड़ितों ने SSP मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) अभिषेक सिंह से मिलकर इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
इस घटना के बारे में जहां एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कल थाना नई मंडी पर वादी शिवकुमार द्वारा तहरीर दी गई की उसके भाई एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ चार लोगों द्वारा मारपीट की गई है और उनको बंधक बनाया गया था जिसमे पैसे के लेन-देन का विवाद था, इस संबंध में थाना नई मंडी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जो अभियुक्त गण है उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है साथ ही शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, अभी प्रथम दृष्टियां पैसे के लेन-देन का विवाद सामने नजर आ रहा है एवं अभी अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी की जाएगी और उनसे डिटेल में पूछताछ की जाएगी तो बाकी तथ्य भी क्लियर हो जाएंगे।
तो वही पीडीत सन्नी की माने तो हम दुकानों पर ट्रैक्टर चलाते हैं और रेता-रोड़ी का भी काम करते हैं, हमारा 6 महीने का भाड़ा रुका हुआ है तो हम उसे मांगने गए थे लेकिन वह हमें लगातार यह कह रहे थे कि आज-कल में दे देंगे तो एक दिन ऐसा हुआ कि उन्होंने हमें कहा कि आज हम आपको भाड़ा देंगे इसके बाद हम गए तो हमें उन्होंने कमरे में ले जाकर 12 बजे से 01 बजे के बीच हमें पीटा, इनमे एक तो दीपांशु शर्मा व एक वरुण है और एक अनंत है जो पटेल नगर के रहने वाले हैं और उनकी दुकान भोपा रोड के कुकड़ा रजवाहा पर शर्मा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से है, हमने थाने पर शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की बस 151 में उन्हें जेल भेज दिया, अब एसएसपी साहब ने कहा है कि दोबारा सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे और उन्हें दोबारा जेल भेजेंगे, हमें उन्होंने रस्सी से बांधकर जमीन से 2 फीट ऊपर लटका रखा था और मुंह में कपड़ा ठूस कर बहुत पिटाई की, उन्होंने हमें 12 से 6:00 के बीच तक बंद कर रखा था, हम दोनों गांधी नगर के रहने वाले हैं, हम यह चाहते हैं कि एक तो जो हमारा भाड़ा-पैसे रुके हुए हैं वो हमें मिले और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।