हरिद्वार। केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हरिद्वार स्थित देवपुरी में एचडीएफसी बैंक की डिजिटल बैंक यूनिय का उद्घाटन किया। उन्होने उत्तराखंड में किये जा रहे मुख्यमंत्री सपुष्कर सिंह धामी के कामों की जमकर तारीफ की।
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर की 75 डिजिटल बैंक यूनिट का वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया। भट्ट ने कहा कि डिजिटल लेन-देन के मामले में भारत सबसे आगे है। पहले देश में डिजिटल बैंकिग को लेकर मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन डिजिटल बैंकिग आज सबकी जरुरत बन गयी है।
यह भी पढेंः प्रधानमंत्री मोदी गोपेश्वर जनपद के अंतिम गांव मीणा से कर सकते हैं जीवंत ग्राम योजना की शुरुआत
अजय भट्ट से उत्तराखंड में भर्ती घोटाले पर सवाल किया गया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री धामी स्वयं ही इसकी निष्पक्ष जांच करवा रहे हैं। इस मामले में किसी की भी बख्शा नहीं जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में प्रदेश में एकतरफा जीत हुई।
यह जीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की साफ छवि व जनहित के कार्यों की वजह से मिली है। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डा. कल्पना सैनी, केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक मदन कौशिक आदि मौजूद थे।