जोधपुर: सोमवार की रात दो समुदायों में हिंसक झड़प और पत्थरबाजी के बाद पनपा साम्प्रदायिक तनाव बरकार है। इसी के बीच मंगलवार अपराह्न केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत दिल्ली से आनन फानन में जोधपुर पहुंचे। शेखावत ने हिंसक झड़प और पत्थरबाजी करने के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
और पढ़े- जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा, सीएम गलहोत जन्मदिन पर सारे कार्यक्रम स्थगित
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के आने पर उनके सर्मथकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। केन्द्रीय मंत्री ने राजस्थान की गहलोत सरकार को चेतावनी दी कि यदि पत्थरबाजों को अबिलंव गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे हिंसा में शामिल सब आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना देने और सड़क पर बैठकर जाम लगाने के बाध्य हो जाएंगे।
उधर इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक एक आपात बैठक बुलायी और प्रदेश की पैदा हुए साम्प्रदायिक तनाव को खत्म करने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विचार विर्मश किया। गहलोत ने राजस्थान वासियों से भी शांति बनाये रखने और तनाव समाप्त करने में सहयोग देने की अपील की।