बॉलीवुडमनोरंजन

Urfi Javed news:  उर्फी जावेद का छलका दर्द कहा, ‘कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं, बुरा हाल कर दिया’

Urfi Javed news:  उर्फी जावेद ने कहा है कि वह अब कभी भी TV की दुनिया में वापस नहीं जाएंगी। उर्फी ने बताया कि TV इंडस्ट्री में उन्हें कुत्तों जैसा ट्रीट किया गया और खूब रुलाया। उर्फी जावेद ने कई TV सीरियल किए और ‘Big Boss OTT‘ में भी नजर आई थीं

उर्फी जावेद  (Urfi Javed)  आज भले ही अपने अतरंगी कपड़ों और स्टाइल (Style) के लिए चर्चा में छाई रहती हैं, पर उन्होंने बतौर TV एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बाद में उन्होंने TV की दुनिया से दूरी बना ली। अब तो उर्फी TV पर वापस जाना भी नहीं चाहतीं। और जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने TV की दुनिया में झेले गए दर्द और आपबीती उड़ेल डाली। उर्फी जावेद  (Urfi Javed)  ने कहा कि TV के सेट पर लोग कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं। आपके साथ गंदा बर्ताव करते हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी’ से चर्चा में आईं उर्फी जावेद (Urfi Javed)  ने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’ और ‘चंद्र नंदिनी‘ जैसे tv सीरियलों में काम किया और फिर दूरी बना ली। उर्फी ने यह भी कहा कि TV में काम करने के दौरान उनकी हालत खराब हो गई थी। वह बुरी तरह रोने लगती थीं।

उर्फी जावेद ने बताया- वो कुत्तों जैसा बर्ताव करते हैं, बहुत रोई मैं

उर्फी जावेद  (Urfi Javed)  ने ‘bollywood bubbles’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘यदि आप लीड एक्टर नहीं हैं, तो ये बहुत मुश्किल है। वो आपके साथ बिल्कुल भी अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। कुछ सेट्स पर तो वो बहुत बुरा बर्ताव करते हैं। आपको कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं। कुछ प्रोडक्शन हाउस (Production house) भयानक हैं। कुछ लोग कुछ लोग समय पर पेमेंट नहीं करते हैं, और जब देते हैं तो आधे पैसे काट लेते हैं। TV में काम करते हुए मेरी हालत बहुत खराब थी। मैं वैसे भी एक साइड रोल निभा रही थी। उन्होंने मुझे बहुत रुलाया।’

अब कभी ‘Bigboss’ में भी नहीं जाएंगी उर्फी जावेद    

उर्फी जावेद ने यह भी कहा कि वह अब सिर्फ TV ही नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस’ में भी काम नहीं करेंगी। वह बोलीं, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अब ‘बिग बॉस’ में जाऊंगी। यह बहुत ही अच्छा मौका था, जो मुझे मिला था और मुझे फायदा भी हुआ। मैं मेकर्स की आभारी हूं कि मुझे अवसर मिला क्योंकि उसके बाद सब कुछ शुरू हो गया। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे दोबारा कर सकती हूं।’

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button