Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्य-शहर

Up Bijnor latest news: चावलों के कट्टो से भरा ट्रक एक फैमिली कार पर अनियंत्रित होकर पलटा

Up Bijnor latest news: एक फैमिली कार पर चावलों के कट्टो से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,कार में सवार परिवार में से कार स्वामी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।बैराज रोड पर उस वक्त यह दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार चावलों के कट्टो से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक अमेज कार पर पलट गया।इस हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह नीचे दब गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (police ) तथा दमकल विभाग की टीम और स्थनीय राह चलते लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन बच्चों सहित 5 लोगों को सुरक्षित निकाला जबकि कार चालक की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई।इस हादसे के बाद कार में देखते ही देखते भयंकर आग लग गई।कार में लगी आग पर दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के बैराज रोड पर मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर यह दर्दनाक हादसा हुआ,जब एक चावलों के कट्टो से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक चलती हुई अमेज कार पर पलट गया।चावल के कट्टे कार पर पलट गए, देखते ही देखते कार में आग लग गई,कार में आग की लपटो को देखकर रोड पर अफरा तफरी मच गई,दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया।कार में सवार एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह दब गए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों पुलिस (police ) व दमकल विभाग की टीम ने क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद पांच लोगों को बाहर निकाल लिया।

जबकि कार चला रहे इमरान कार की ड्राइविंग सीट पर बुरी तरह फस गया।इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इमरान रेहड़ से अपनी बहन और बीवी बच्चों के साथ कार में सवार होकर हरियाणा के पानीपत जा रहा था।जैसे ही वह थाना कोतवाली शहर के कन्हा फार्म से आगे पहुंचा तभी सामने से आ रहे चावल से भरा ट्रक अनंत्रित होकर उसकी गाड़ी पर पलट गया।

बिजनौर अग्निशमन अधिकारी सीएफओ (CFO) का कहना है,कि आज सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर बैराज रोड पर एक चावलों से भरा हुआ ट्रक कार पर पलट गया।कार में सवार लोग दब गए तभी कार में आग लग गई।मौके पर पहुंची दमकल विभाग पुलिस विभाग स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया। कार में लगी आग को दमकल विभाग की टीम ने बुझाया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button