UP Bijnor News: बिजनौर में जेडी क्लीनिक पर मरीज़ के परिजनों का हंगामा
Patient's family members create ruckus at JD clinic in Bijnor
UP Bijnor News: किडनी का ऑपरेशन कराने के बाद भी ,अल्ट्रासाउंड में किडनी में स्टोन आने पर डॉक्टर द्वारा दोबारा ऑपरेशन करने के नाम पर मोटी रकम लेने का परिजनों ने आरोप लगाया हैं। डॉक्टर के दोबारा मोटी रकम मांगने को लेकर परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा, और उन्होंने जमकर इस बात का विरोध किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, उसके बाद डॉक्टर को लाइन पर आना पड़ा और डॉक्टर द्वारा किडनी से स्टोन निकालने की बात कहकर मामला शांत कराया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी ऐसे क्लिनिक पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जेडी क्लिनिक के डॉ0 जेडी अन्सारी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को गलत बताया है।
बता दें बिजनौर के बैराज रोड पर जेडी क्लीनिक पर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। शाहिद नामक एक व्यक्ति ने बताया उसकी बेटी के गुर्दे में पथरी थी, उसने इलाज कराने के लिये अपनी बेटी को जेडी क्लिनिक में भर्ती कराया था, शाहिद ने कहा मैं अपनी लड़की को ऑपरेशन कराने के लिए लाया था। लेकिन डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के बाद भी उसके गुर्दे से पथरी नहीं निकली। अल्ट्रासाउंड कराया तो सारी पथरी मौजूद है। डॉक्टर ने कहा था कि इसी खर्चे में सारा कुछ इलाज हो जाएगा।
अब डॉक्टर द्वारा दोबारा ऑपरेशन के लिए एक लाख बीस हजार रुपये और मांग रहे हैं। दवाइयों के पैसे भी मांग रहे हैं।
शाहिद का आरोप है, पहले ऑपरेशन करने के भी उसने एक लाख बीस हज़ार रुपए दिए थे। अल्ट्रासाउंड में सभी पथरी वैसे ही है। शाहिद का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा यहां पर उसके साथ बदसलूकी भी की गई है।और उसे डॉक्टर द्वारा कहा गया जो तुझसे हो कर ले।
शाहिद ने कहा अब डॉक्टर तीसरी बार ऑपरेशन करने की बात कह रहे हैं तीसरे ऑपरेशन में बच्ची का क्या हाल होगा।वही डॉक्टर जेडी अंसारी ने कहा उनका आरोप गलत है,हम जब ऑपरेशन करते हैं उसको एक्स-रे करके देखते हैं। एक्स-रे में वो पथरी बिल्कुल खत्म हो चुकी है। हमने पूरी पथरी निकाल दी थी।