उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: ट्रेन से टकराकर एक हाथी की मौत वन विभाग में मचा हड़कम्प

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के गाँव चंदनपुर के पास जहा पर बीती रात आसपास कोटद्वार से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट मे आकर एक नर हाथी की दर्दनाक मौत होने पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया।


UP Bijnor News: नजीबाबाद में रेलवे लाइन को पार कर रहे हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें एक नर हाथी की ट्रेन से टकराकर मौत हुई। हाथी की मौत की सूचना से वन विभाग मे हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के गाँव चंदनपुर के पास जहा पर बीती रात आसपास कोटद्वार से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट मे आकर एक नर हाथी की दर्दनाक मौत होने पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। नर हाथी की मौत की खबर जैसे ही वन विभाग को मिली तो वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। ट्रेन की टक्कर लगने के बाद हाथी काफी दूर जाकर गिरा। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है, इस घटना के बाद लगभग 20 मिनट तक ट्रेन कुछ ही दूरी पर जाकर खड़ी रही। इस घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे लाइन पर हाथी की मौत की खबर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। नजीबाबाद डीएफओ वंदना फोगाट ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का दौरा किया।

वंही इस घटना में डीएफओ नजीबाबाद वंदना फोगाट का कहना है,बीती देर रात ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हुई है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।मृतक हाथी मेल एलीफेंट एडल्ट है,इस कि उम्र लगभग 25 वर्ष से अधिक है।मृतक हाथी का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button