UP Bijnor News: बिजनौर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने राष्ट्रीय लोक अदालत में शिविर लगाकर वादों का किया निस्तारण
लोक अदालत में बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने स्वयं अनेक ऋणियों से बातचीत की तथा उन्हें समझौते के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बैंक के अनेक अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अर्चित रस्तौगी के साथ वसूली प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती शिवानी, कनक कुमार रस्तोगी,रवि कुमार, विनीत कुमार,प्रयांशु त्यागी आदि रहे।
UP Bijnor News: प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर ने जजी परिसर बिजनौर में आज दिनांक 8 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना शिविर लगाकर वादो का निस्तारण किया।
पढ़ें : गाजियाबाद के बाजारों और चौकों का बदलेगा नाम, नगर निगम की बैठक में बड़े फैसले…
बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर से आए वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह तथा प्रधान कार्यालय मुरादाबाद से आए मुख्य प्रबंधक श्री सन्तोष कुमार झा उपस्थित रहे। प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक द्वारा लगभग रु. 126 लाख के कुल 71 समझौते कराए गए जिसमें से कुल रु.10 लाख की राशि मौके पर शेर सिंह, धीर सिंह, केशव ,सन्तोष,बुन्दू, गोविंद सिंह, यासीन, हफीज, बुशरा, अशोक कुमार, ललिता, सोमदत, अनवरी आदि ऋणियों के खातों में वसूल हुई।
Latest ALSO New Update Uttarpradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
लोक अदालत में बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने स्वयं अनेक ऋणियों से बातचीत की तथा उन्हें समझौते के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बैंक के अनेक अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अर्चित रस्तौगी के साथ वसूली प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती शिवानी, कनक कुमार रस्तोगी,रवि कुमार, विनीत कुमार,प्रयांशु त्यागी आदि रहे। सभी ने पात्र ऋणियों से बातचीत कर उनके समझौते कराए इसके साथ ही शाखा रशीदपुर गढी के कैशियर देवेन्द्र कुमार ने कैश का कार्य किया। अन्य शाखा से आए दिनेश कुमार,राकेश कुमार, सागर सिंह, प्रशांत सिंह, राहुल देव, ललित कटारिया,सोनू सिंह, प्रदीप कुमार, रिकूं, जोगेन्द्र कुमार,संदीप कुमार, विपलव कुमार,आशीष गुप्ता,धर्म सिंह कमल श्रीवास्तव आदि अनेक प्रबंधक,अधिकारी व अन्य बैंक स्टाफ ने अपनी-अपनी शाखाओं का प्रतिनिधित्व किया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
रोहिताश व राजू का विशेष योगदान रहा।लोक अदालत परिसर में प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के कैम्प पर भीड़ बराबर बनी रही।कुल मिलाकर अनेक ऋणियों ने अपने ऋणों का निपटारा मौके पर कराया।प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के अधिकारीगण भी पुराने केसों में समझौता कराने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते दिखे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV