उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: कार ने ऑटो टेंपो में मारी टक्कर, दूल्हा दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत

UP Bijnor News: कार ने ऑटो टेंपो में मारी टक्कर, दूल्हा दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत



UP Bijnor News: कार ने ऑटो में मारी टक्कर,टक्कर लगने से ऑटो में सवार सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब पूरा परिवार झारखंड से शादी करके वापस ऑटो से अपने घर आ रहा था। बीच रास्ते में एक तेज़ रफ़्तार कार ने ऑटो टेंपो में ज़ोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी भयंकर थी कि सड़क किनारे खाई में टेंपो पलट गया।

टेंपो में सवार दूल्हा दुल्हन व परिवार के चार सदस्यों की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि सातवा टेंपो चालक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसको पुलिस अभी रक्षा में ले लिया है।


धामपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब धामपुर क्षेत्र के परिवार के 6 लोग शादी करने के लिए झारखंड गए थे बीती रात तकरीबन डेढ़ बजे के आसपास परिवार मुरादाबाद रेल्वे स्टेशन पर उतरे थे।परिवार बिजनौर के थाना धामपुर के तिबड़ी गाँव मे रहता है ।सुबह तड़के परिवार अपने गांव ऑटो टेंपो करके घर जा रहा था कि इसी दौरान तेज़ रफ़्तार क्रेटा कार किसी अन्य वाहन को ओवर टेक कर रहा था।जिसकी ज़द में ऑटो आ गया टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि क्रेटा कार व टेंपू सड़क किनारे खाई में जा गिरा। दूल्हा दुल्हन व परिवार के चार सदस्यों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी।जबकि ऑटो ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस को सुबह तड़के जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत पुलिस के अफसरों ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।जबकि एसपी ने क्रेटा चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर अभिरक्षा में ले लिया है।उधर तिबड़ी के ग्राम प्रधान ने बताया कि अपने बेटे की बारात लेकर परिवार के छह लोग झारखंड से वापिस दुल्हन को लेकर घर आ रहे थे।कि इसी बीच सभी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button