उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: हाथ मे तलवार कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा

हाथ मे तलवार कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा


UP Bijnor News: कलेक्ट्रेट में उस वख्त अफ़रा तफरी का माहौल बन गया। जब दर्जनो साधु संत इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान सन्तो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची साध्वी गंगानन्द सरस्वती ने हाथ मे नंगी तलवार लेकर ज़िले के डीएम अंकित अग्रवाल के खिलाफ अपशब्द कहे,और कलेक्ट्रेट में हाथ मे नग्गी तलवार लेकर जमकर हंगामा कटा।पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही।

प्रशासन पर गोशाला से गोवंश को लेजाने का आरोप लगाया। साधु संत इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कलेक्ट्रेट में पहुंचे एडीएम और एसडीएम की गाड़ी को कलक्ट्रेट में घुसते ही रोक लिया और उनके आगे खड़ा होकर जोरदार हंगामा करने लगे। साथ ही इस दौरान कुछ सन्तो ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट को बंद कर दिया।जिससे कलक्ट्रेट में आने जाने वाली गाड़ियों को दिक्कत हुई।साधु संतों ने डीएम के दफ्तर के बाहर खड़ी डीएम की गाड़ी को घेरकर खड़े हो गाए।इस दौरान मौके पर एसडीएम सदर अवनीश कुमार तहसीलदार,शहर कोतवाल उदय प्रताप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे,और गुस्साये साधु संतों को समझाने में जुटे।

वंही साध्वी गंगा नन्द सरस्वती ने बताया की स्वाहेड़ी में उनका बरसो पुराना कण्डव ऋषि मल देवता मठ है जंहा पर गौशाला में 70 से ज़्यादा गोवंश थे जिनमें दूध देने वाली गाय भी थी।साध्वी का आरोप है कि प्रधान के साथ मिलकर प्रशासन के अफ़सरो ने उनके गौवंश और वहां पर मौजूद अनाज और भूसे को ट्रक में भरकर ले गए हैं।और वहां पर मौजूद महात्माओं के साथ बदसलूकी की गई है।उन्होंने थाने में तहरीर भी दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।वही प्रशासन ने इन सभी आरोपो को गलत बताया है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button