उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: ट्रेन का डब्बा बन्द कर खुद को आग लगाने की धमकी देकर मचाया हड़कम्प

बिजनौर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन में सवार एक यात्री ने तेल की बोतल हाथ में लेकर अपने आप को दिव्यांग डिब्बे में बंद कर लिया,और जमकर हंगामा करने लगा।सूचना पर भारी संख्या पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को समझा बुझाकर ट्रेन से उतारने के प्रयास में जुटी रही।



UP Bijnor News: बिजनौर में नजीबाबाद गजरौला पैसेंजर ट्रेन कई घण्टो तक रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी रहने से यात्री काफी परेशान नज़र आरहे है। दिव्यांग डब्बे में एक व्यक्ति ने पेट्रोल की बोतल हाथ मे लेकर खुद को आग लगाने की धमकी देकर दिव्यांग डब्बे में बंद कर लिया है। सूचना मिलते ही एसडीएम अवनीश कुमार,सीओ सिटी संग्राम सिंह,कोतवाल उदय प्रताप,रेलवे सुरक्षा बल सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर है। एसडीएम और सीओ सिटी उस व्यक्ति को घन्टो तक समझाने में लगे रहे।उसका कहना है,किसी व्यक्ति ने उसकी सास की ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया,उसकी कोई सुनवाई नही हुई है।कार्यवाई करने का आश्वासन देने के बाद उक्त व्यक्ति ने डब्बे का गेट खोला और बाहर निकला। तीन घण्टे के बाद प्लेटफार्म से पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया।उसके बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली है।


बिजनौर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन में सवार एक यात्री ने तेल की बोतल हाथ में लेकर अपने आप को दिव्यांग डिब्बे में बंद कर लिया,और जमकर हंगामा करने लगा।सूचना पर भारी संख्या पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को समझा बुझाकर ट्रेन से उतारने के प्रयास में जुटी रही। करीब तीन घंटे तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी है और पुलिस व्यक्ति को समझाने में लगी रही।


बिजनौर शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को करीब लगभग दस बजे उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब गजरौला से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में एक व्यक्ति ने खुद को बंद कर लिया,और तेल की बोतल हाथ में लेकर जमकर हंगामा कर अपने आप को आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगा। व्यक्ति का शोर सुनकर स्टेशन पर मौजूद आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ी एसडीएम सदर अवनीश कुमार सीओ सिटी संग्राम सिंह,शहर कोतवाल उदय प्रताप, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे करीब तीन घंटे ट्रेन के डब्बे में बंद व्यक्ति को समझाने में जुटे रहे,लेकिन वह व्यक्ति ट्रेन से उतरने को तैयार नहीं हुआ।

रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन खड़ी रहने से यात्री अपने आप को फंसा महसूस करने लगे।वही एसडीएम अवनीश कुमार,सीओ सिटी संग्राम सिंह,द्वारा काफी प्रयास करने के बाद और उक्त व्यक्ति की बात की सुनवाई करने का आश्वासन देने के बाद उक्त व्यक्ति ट्रेन के डब्बे से बाहर निकला,उसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली,वही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के चेहरे खिले।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button